Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, फिर 1 लाख के पार हुआ गोल्ड, जानें आज का रेट

Gold Rate Today: इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक आज सोने और चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़त देखी गई है. सोना एक बार फिर एक लाख के पार पहुंच गया है.

Advertisement
Gold Price Today Gold Price Today

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में आज, 13 अगस्त, 2025 को फिर उछाल देखने को मिला है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, आज 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 1 लाख के पार पहुंच गई है. वहीं, चांदी की कीमत में भी उछाल देखने को मिला है यानी भारतीय सर्राफा बाजार में आज सोना-चांदी महंगा हुआ है.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

Advertisement
  शुद्धता  मंगलवार शाम के रेट बुधवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     99670 100057 387 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      99270 99656 386 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      91298 91652 354 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      74753 75043 290 रुपये महंगा
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      58307 58533 226 रुपये महंगा
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      113313 114850 1537
 रुपये महंगी

राष्ट्रीय स्तर पर 995 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत आज 99656 रुपये है, जो मंगलवार को 99270 रुपये था. वहीं, 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 91652 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो कल 91298 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 75043 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 58533 रुपये है.

Advertisement

चांदी का रेट

चांदी का भाव आज 114850 रुपये किलो है, जो मंगलवार को 113313 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement