Gold Price Today: सोना-चांदी आज भी हुआ सस्ता, जानें 10 अक्टूबर को क्या है गोल्ड-सिल्वर का रेट

Sona-Chandi ka rate, ibjarates.com: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार (09 अक्टूबर) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 75009 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जो आज, 10 अक्टूबर, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 74830 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Advertisement
Gold Rate Gold Rate

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:39 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में आज (गुरुवार), 10 अक्टूबर 2024 को सोने-चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है. हालांकि, सोने की कीमत 74 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार ही है. वहीं, चांदी का भाव 88 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold) 74830 रुपये है. जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 88311 रुपये किलो है.

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार (09 अक्टूबर) की शाम को 24 कैरेट सोना (Gold Rate) 75009 रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज, 10 अक्टूबर, 2024 की सुबह गिरावट के साथ 74830 रुपये तक आ गया है. इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना-चांदी दोनों ही सस्ते हुए हैं.

Advertisement

आज क्या है सोने-चांदी की कीमत?

आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम कम होकर 74530 रुपये हो गए हैं. वहीं, 916 (22 कैरेट) प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना आज 68544 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले (18 कैरेट) सोने के दाम 56123 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड (14 कैरेट) आज सस्ता होकर 43776 रुपये आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 88311 रुपये की हो गई है.

सोने-चांदी का लेटेस्ट भाव

  शुद्धता बुधवार शाम का रेट गुरुवार सुबह का भाव कितना हुआ सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     75009 74830 179 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      74709 74530 179 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      68708 68544 164 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      56257 56123 134 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      43880 43776 104 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 1 किलो) 999      88661 88311 350 रुपये सस्ती

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव

Advertisement

ibja की ओर से केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं किए जाते हैं. 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में एसएमएस के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.

Gold-Silver Price

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग प्योरिटी के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है. ये सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं. IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य हैं लेकिन इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती है. बता दें कि गहने खरीदते समय सोने या चांदी के रेट टैक्स समेत होने की वजह से ज्यादा होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement