Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज भी गिरावट, चांदी ने मारी उछाल, जानें गोल्ड-सिल्वर के ताजा रेट

Gold Rate Today: आज, 26 जून, 2025 को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर 97030 रुपये हो गई है. वहीं, चांदी की कीमत उछाल के साथ 106525 रुपये प्रति किलो हो गई.

Advertisement
Gold Rate Gold Rate

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:45 PM IST

भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में आज यानी 26 जून, 2025 को भी गिरावट जारी है लेकिन चांदी की कीमत में आज उछाल देखा गया है. लगातार तीसरे दिन सोना सस्ता हुआ है. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, 26 जून, 2025 को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर 97030 रुपये हो गई है. वहीं, चांदी की कीमत उछाल के साथ 106525 रुपये प्रति किलो हो गई. आइये जानते हैं. गुणवत्ता के आधार पर सोना किस भाव बिक रहा है.

Advertisement

सोने की कीमतों में गिरावट

995 शुद्धता वाला सोना 96641 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जो कल 96768 रुपये प्रति 10 ग्राम था. 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने की बात करें तो ये आज 88880 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है, जो कल 88996 रुपये का था. 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट सोने की कीमत आज 72773 रुपये है और 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट वाले सोने की कीमत आज 56763 रुपये है.

चांदी का आज का रेट

वहीं, चांदी का भाव आज 106525 रुपये किलो है, जो कल 105200 रुपये थी. आपको बता दें ये इन कीमतों में जीएसटी एड नहीं होता और ज्वैलरी खरीदने पर आपको मेकिंग चार्ज भी अलग से देने होंगे.

सोना-चांदी आज कितने रुपये हुआ महंगा?

  शुद्धता  बुधवार शाम के रेट गुरुवार सुबह का भाव कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999     97157 97030 127 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995      96768 96641 127 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916      88996 88880 116 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750      72868 72773 95 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585      56837 56763 74 रुपये सस्ता
चांदी (प्रति 10 ग्राम) 999      105200 106525  1325
 रुपये सस्ती

बता दें कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की अधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर सोमवार से शुक्रवार रोज सुबह और शाम गोल्ड और सिल्वर के रेट जारी होते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement