Gold-Silver Price Today: सोना हुआ सस्ता, चांदी के दाम में भी गिरावट, यहां चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का प्राइस

Sona-Chandi ka Bhav: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार (13 जून) को सोने और चांदी के प्राइस (Gold Price Today) में काफी गिरावट देखने को मिली है. कैरेट के हिसाब से आइए जानते हैं कितने रुपये बढ़े दाम.

Advertisement
Gold Price Today 13 June 2024 Gold Price Today 13 June 2024

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 13 जून 2024,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST

Sona-Chandi ka Bhav: इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, गुरुवार, 13 जून, 2024 को सोने और चांदी के प्राइस (Gold Price Today) में गिरावट देखने को मिली है. मार्केट खुलने के साथ ही सोने के प्राइस में आज 634 रुपये की गिरावट (Sona-Chandi ka Bhav) दर्ज की गई. बीते दिन, 12 जून को गोल्ड प्राइस 71,970 था जो  गिरावट के साथ 71, 336 रुपये तक आ गया है. सोने के रेट के साथ-साथ चांदी के दाम भी कम हुए हैं. चांदी के रेट में आज 2125 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. इसी के साथ आज चांदी का मार्केट रेट 88192 रुपये है.

Advertisement

कमोडिटी बाजार में मचा हाहाकार
शुक्रवार (13 जून ) की सुबह  कमोडिटी बाजार में हाहाकार मचा है. यहां गोल्ड और चांदी के रेट में काफी गिरावट देखने को मिली. बात गोल्ड की करें तो आज गोल्ड MCX (Multi commodity Exchange) पर 400 से ज्यादा गिरावट के साथ खुला. वहीं, चांदी के दाम में 2000 रुपये की गिरावट देखने को मिली. भारतीय कमोडिटी बाजार की बात करें तो आज गोल्ड प्राइस काफी गिरावट के बाद 71,336 पर पहुंच गया है. कल मार्केट बंद होने तक ये 71.970 था. वहीं, चांदी (silver price) के दाम में गिरावट के बाद 88,192 पर चल रही है.

आज 22 कैरेट गोल्ड के रेट
आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com के मुताबिक, आज 995 शुद्धता वाले सोने की कीमत  71,336 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं,  1 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड प्राइस की कीमत 7158 रुपये है. वहीं, 22 कैरेट 1 ग्राम सोने की कीमत 6557 रुपये है.

Advertisement
सोना (प्रति 10 ग्राम) शुद्धता   बुधवार शाम का रेट  गुरुवार  सुबह के  भाव   कितने बदले रेट
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 71600 71501 99 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 71313 71215 98 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 65586 65495 91 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 53700 53626 74 रुपये सस्ता
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 41886 41828 58 रुपये सस्ता
चांदी  (प्रति 10 ग्राम) 999 88257 87845 412 रुपये सस्ती

 

मिस्ड कॉल से भी चेक कर सकते हैं गोल्ड सिल्वर प्राइस
गोल्ड और सिल्वर की प्राइस आप एक मिस्ड कॉल के जरिए भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर 8955664433  पर कॉल कर करना होगा. मिस्ड कॉल के कुछ ही देर के बाद आपको बाद SMS के जरिए रेट पता  लग जाएंगे. इसके अलावा आधिकारिक वेबसाइट ibjarates.com पर जाकर भी रेट चेक कर सकते हैं

अलग से लगते हैं मेकिंग चार्ज और टैक्स
आपको बता दें कि ऊपर बताए गए गोल्ड और सिल्वर के रेट बिना मेकिंग चार्ज और GST के बिना बताए गए हैं.  इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) हर दिन गोल्ड और सिल्वर के प्राइस की जानकारी देता है. यहां आपको बिना टैक्स और मेकिंग चार्ज के गोल्ड और सिल्वर रेट बताए गए हैं.  IBJA की तरफ से जो रेट जारी किए जाते हैं वे देशभर के लिए सामान होता है. इसमें कोई भी GST शामिल नहीं होता है. अगर आप गोल्ड या सिल्वर खरीदते हैं या बनवाते हैं तो आपको मेकिंग चार्ज पर अलग से GST और मेकिंग चार्ज देना होगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement