अडानी की एक और शॉपिंग, अब इस दिग्‍गज कंपनी की 1500 करोड़ रुपये में हुई डील!

बीएसई पर अडानी पोर्ट्स का शेयर शुक्रवार को 0.46% बढ़कर 1482.65 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछली बार यह 1475.85 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप 3.20 लाख करोड़ रुपये रहा.

Advertisement
अडानी ग्रुप की एक और डील अडानी ग्रुप की एक और डील

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 31 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 6:04 AM IST

अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (APSEZ) ने शुक्रवार को कहा कि उसने एक फर्म में 80 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए समझौता किया है. कंपनी ने ये हिस्‍सेदारी ग्‍लोबल कंपनी एस्ट्रो में 185 मिलियन डॉलर कैश के साथ डील की है. जिसका मतलब है कि इस कंपनी में 80 फीसदी हिस्‍सेदारी खरीदने के लिए 185 मिलियन डॉलर (1552 करोड़ रुपये) में डील हुई है. अडानी पोर्ट्स ने कहा कि इस लेन-देन के बाद पहले साल से ही कंपनी की वैल्‍यू में बढ़ोतरी होने की उम्मीद है. 

Advertisement

एस्ट्रो मिडिल ईस्‍ट, इंडिया, सुदूर पूर्व एशिया और अफ्रीका में एक अग्रणी वैश्विक अपतटीय सहायता पोत (OSV) ऑपरेटर है. एस्ट्रो के पास 26 OSV का बेड़ा है जिसमें एंकर हैंडलिंग टग (AHT), फ्लैट टॉप बार्ज, मल्टीपर्पज सपोर्ट वेसल्स (MPSV) और वर्कबोट शामिल हैं और यह पोत प्रबंधन और पूरक सेवाएं प्रदान करता है. 

एट्रो के अधिग्रहण से मजबूत होगी अडानी की कंपनी
APSEZ के डायरेक्‍टर और सीईओ अश्विनी गुप्ता ने कहा कि एस्ट्रो का अधिग्रहण दुनिया के सबसे बड़े समुद्री ऑपरेटरों में से एक बनने के लिए हमारे रोडमैप का हिस्सा है. एस्ट्रो हमारे 142 टग और ड्रेजर के मौजूदा बेड़े में 26 OSV जोड़ेगा, जिससे कुल संख्या 168 हो जाएगी.

अधिग्रहण से हमें टियर-1 ग्राहकों की एक प्रभावशाली सूची तक पहुंच मिलेगी, जबकि अरब की खाड़ी, भारतीय उपमहाद्वीप और सुदूर पूर्व एशिया में हमारी उपस्थिति और मजबूत होगी. हम एस्ट्रो की नेतृत्व टीम के साथ मिलकर काम करने और मौजूदा प्लेटफॉर्म को आगे बढ़ाने के लिए तत्पर हैं. 

Advertisement

शुक्रवार को शेयर में आई तेजी 
बीएसई पर अडानी पोर्ट्स का शेयर शुक्रवार को 0.46% बढ़कर 1482.65 रुपये पर बंद हुआ, जबकि पिछली बार यह 1475.85 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी का मार्केट कैप 3.20 लाख करोड़ रुपये रहा. बता दें कि अडानी के इस शेयर ने पिछले एक साल में 81 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. पांच साल में इस स्टॉक में 305.25 फीसदी की तेजी आई है. 

(नोट- हमेशा ध्‍यान रखें कि किसी कंपनी के शेयर खरीदने से पहले वित्तीय सलाहकार या मार्केट एक्‍सपर्ट की मदद जरूर लें.)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement