Adani Group के इन शेयरों में जोरदार तेजी, अडानी ग्रीन में लगा अपर सर्किट

Adani Group Share: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप को जोरदार झटका दिया है. लेकिन आज अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. कई स्टॉक में अपर सर्किट भी लगा है.

Advertisement
अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी. अडानी ग्रुप के शेयरों में जोरदार तेजी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 1:18 PM IST

अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों के शेयरों में मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है. अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिली. इस कंपनी के स्टॉक बीएसई (BSE) पर 14 फीसदी उछले हैं और करीब 12 बजे के आसपास अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 1361.35 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. लंबे सेशन के बाद अडानी ग्रीन (Adani Green) के शेयरों में गिरावट का सिलसिला थमा और इस स्टॉक में आज पांच फीसदी की तेजी देखने को मिली और अपर सर्किट लगा.  

Advertisement

लोन के प्री-पेमेंट करने की योजना

अडानी ग्रुप की योजना इस साल मार्च के आखिर तक 690 से 790 मिलियन डॉलर (65 अरब रुपये तक) के लोन का प्री-पेमेंट करने की है. ये लोन कंपनियों के शेयरों पर लिया गया है. इस खबर से बाद से अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. अडानी समूह की लिस्टेड 10 कंपनियों में से आठ के स्टॉक ग्रीन में कारोबार करते हुई नजर आए. 

इन शेयरों में जोरदार तेजी

अडानी विल्मर के शेयरों में भी आज जोरदार तेजी देखने को मिली है. ये स्टॉक आज 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 361.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है. अडानी पोर्ट्स के शेयरों में सात फीसदी से अधिक की तेजी देखने को मिल रही है और ये 601.75 रुपये पर ट्रेड कर रहा. हालांकि, अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में आज फिर से गिरावट आई है और इसमें 4.99 फीसदी पर लोअर सर्किट लगा है. अडानी टोटल गैस में भी गिरावट देखने को मिल रही है. ये स्टॉक पांच फीसदी के लोअर सर्किट पर 678.55 रुपये पर ट्रेड कर रहा. 

Advertisement

एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स में तेजी

ये स्टॉक 642.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. एनडीटीवी के शेयर  3.92 प्रतिशत बढ़कर 188.20 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. अडानी पावर 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 146.30 रुपये पर है. अंबुजा सीमेंट्स 5.47 प्रतिशत बढ़कर 347.95 रुपये और एसीसी 3.48 प्रतिशत बढ़कर 1,753.70 रुपये पर पहुंच गया है. सोमवार को अडानी ग्रुप को अधिकतर शेयर गिरावट के साथ बंद हुए थे.

बीते 24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर अपनी रिसर्च रिपोर्ट पेश की थी, जिसमें शेयरों के हेर-फेर और कर्ज को लेकर बड़े दावे किए गए थे. इस रिपोर्ट के आने के बाद अडानी के शेयरों में भारी गिरावट आई है. बीते दिनों अडानी ग्रुप का मार्केट कैपिटलाइजेशन सात लाख करोड़ रुपये से भी नीचे आ गया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement