केवल 'नाम' बेचकर मोटी कमाई, फिर मुनाफे को कर दिया दान, अरबपति ने खुद बताई कहानी!

धर्मेश शाह साल 2006 में शुरू हुई इनबाउंड मार्केटिंग और सेल्स सॉफ्टवेयर कंपनी हबस्पॉट के को फाउंडर है. उनकी कंपनी न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड है. उन्होंने इस बारे में भी बताया कि किसी भी डोमेन नेम की अहमियत आज के समय में कितनी है.

Advertisement
धर्मेश शाह ने डोमेन नेम बेचकर कमाई बड़ी रकम. धर्मेश शाह ने डोमेन नेम बेचकर कमाई बड़ी रकम.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

हबस्पॉट (HubSpot) के को-फाउंडर धर्मेश शाह (Dharmesh Shah) ने 10 मिलियन डॉलर से अधिक की रकम खर्चकर 'chat.com' का डोमेन नाम खरीदा था. अब खबर है कि उन्होंने इस डोमेन नेम को बेच दिया है. 'chat.com' को बेचकर धर्मेश शाह को कितनी राशि मिली है. इसका खुलासा तो नहीं हुआ है. लेकिन उन्होंने सल खान और खान अकादमी को मुनाफे में से 25,00,00 डॉलर की रकम डोनेट की है. धर्मेश शाह भारतीय मूल के अमेरिकी एंटरप्रेन्योर हैं.

Advertisement

धर्मेश शाह साल 2006 में शुरू हुई इनबाउंड मार्केटिंग और सेल्स सॉफ्टवेयर कंपनी हबस्पॉट के को फाउंडर है. कंपनी न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (NYSE) में 24 अरब डॉलर से अधिक की मौजूदा मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ लिस्टेटड है. 

डोमेन नाम chat.com खरीदा था

शाह ने शुरू में डोमेन नाम chat.com खरीदा था और इसे एक लिंक्डइन पर शेयर किया था. उन्होंने डोमेन नाम का इस्तेमाल कर कोई भी नया प्रोडक्ट नहीं बनाया था. लिंक्डइन पोस्ट के जरिए उन्होंने chat.com डोमेन नेम को खरीदने की वजह बताई. उन्होंने कहा कि चैट.कॉम खरीदने का कारण आसान है और मुझे लगता है कि चैट-बेस्ड यूएक्स (#cahtUX) सॉफ्टवेयर में अगली बड़ी चीज है. एक नेचुरल भाषा के जरिए कंप्यूटर/सॉफ्टवेयर के साथ कॉम्युनिकेशन करना बहुत आसान है. इस जनरेटिव को  एआई द्वारा संभव बनाया गया है. 

डोमेन नेम की अहमियत

Advertisement

उन्होंने आगे लिखा कि मैंने डोमेन नाम की अहमियत और वैल्यू के बारे में सीखा है. WordPlay.com (माई वर्ड गेम) ने खेले गए 150 मिलियन गेम और 16 मिलियन यूजर्स को हिट किया है. डोमेन खरीदने के कुछ दिनों बाद, शाह एक पॉडकास्ट पर आए थे, जहां उन्होंने एक स्पष्ट बातचीत में कहा था कि मैंने इसे (चैट.कॉम) खरीदा है.

पैसे गंवाने की चिंता नहीं थी

शाह ने कहा कि ने कुछ जगहों पर कुछ चीजें की हैं, लेकिन लोगों के उस स्पेशल ग्रुप को (AI इंडस्ट्रीज) को पता नहीं है कि मैं कौन हूं. उन्हें पैसे गंवाने की कोई चिंता नहीं थी. उन्होंने आगे कहा कि मान लीजिए कि मैं कुछ मिलियन डॉलर की रकम गंवा देता हूं. लेकिन ये AI इंडस्ट्रीज में मेरे प्रवेश की कीमत के बराबर है. लेकिन, जैसा कि पता चला है कि शाह को किसी भी तरह का वित्तीय नुकसान नहीं हुआ है. अपने नए लिंक्डइन पोस्ट में धर्मेश शाह ने लिखा कि मैं इस (chat.com) पर कुछ बड़ा लॉन्च नहीं कर रहा हूं. मैंने डोमेन नाम को बेच दिया है.

खरीदार का खुलासा नहीं

उन्होंने आगे लिखा कि जैसा कि वादा किया गया था. मैंने 250,000 डॉलर का मुनाफा कमाया है और इस रकम को साल खान और खान अकादमी को डोनेट कर दिया है. शाह ने हालांकि इस बाता का खुलासा नहीं किया कि chat.com को उन्होंने कितने में बेचा है. साथ ही उन्होंने खरीदार के नाम का भी खुलासा नहीं किया है. खान अकादमी एक नॉन प्रॉफिटेबल शैक्षिक संगठन है. ये विभिन्न विषयों में सीखने के करने के लिए मुफ्त ऑनलाइन संसाधन और सिलेबस प्रदान करता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement