ब्रिटेन की दिवंगत साम्राज्ञी क्वीन एलिजाबेथ को चाय कितनी पसंद है, अगर ये जानना हो तो आप नेटफ्लिक्स की ‘Crown' सीरीज देख सकते हैं. वहीं उन्हें कौन से चाय बागान की चाय पसंद है, तो आप ये खबर पूरी पढ़ सकते हैं. दार्जिलिंग के जिस चाय बागान की चाय आज भी ब्रिटिश रॉयल फैमिली की किचन का हिस्सा है, अब वो नए फ्लेवर्स और ब्लेंड्स के साथ बाजार में आ रही है.
100 साल से ज्यादा पुराना इतिहास
कहानी शुरू होती है 1912 से, जब परेश चंद्र चटर्जी ने ‘लक्ष्मी टी ग्रुप’ की स्थापना की. 100 साल से भी ज्यादा पुरानी इस चाय कंपनी को शुरू करने के पीछे उनका मकसद एक ऐसी जगह बनाना था, जहां वो अपने दोस्तों के साथ बैठकर चर्चाएं कर सकें. ब्रिटिश लोगों के शासन पर बातचीत कर सकें.
परेश चंद्र चटर्जी उन दिनों एक राष्ट्रवादी समूह ‘अनुशीलन समिति’ के सदस्य हुआ करते थे. उन्होंने अपने चाय बागान की शुरुआत तब के आजाद त्रिपुरा में की थी. हालांकि बाद में उनके दार्जिलिंग वाले चाय बागान की चाय ब्रिटिश रॉयल फैमिली की किचन का हिस्सा बनी.
PM Modi गिफ्ट में लेकर गए चाय
लक्ष्मी टी ग्रुप ने दार्जिलिंग की फेमस मकैबारी चाय एस्टेट को साल 2014 में खरीदा. इस बागान की चाय बहुत साल पहले जब दिवंगत क्वीन एलिजाबेथ-2 को पेश की गई थी, तो ये उनकी फेवरेट बन गई.
यहां तक की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब क्वीन एलिजाबेथ से मिलने गए थे, तो इसी बागान की चाय गिफ्ट के तौर पर ले गए थे. इस बागान की English Breakfast Black Tea, जिसे Makaibari Black Blend भी कहा जाता है, ब्रिटेन के राजपरिवार की दिनचर्या का हिस्सा है.
नए फ्लेवर्स में आ रही दार्जिलिंग चाय
अब लक्ष्मी टी ग्रुप नए फ्लेवर्स और ब्लेंड्स के साथ बाजार में है. कंपनी ने हल्दी, तुलसी, लाइम (Lime) जैसे कई टी-ब्लेंड्स उतारे हैं. अब इसकी कमान रुद्र चटर्जी के हाथ में है, और कंपनी बाजार के बदलते ट्रेंड के हिसाब से खुद को बदल रही है.
रुद्र चटर्जी ने बिजनेस टुडे को बताया कि कोविड के दौरान उनकी सोच बदली, उन्होंने चाय को बेचना शुरू किया. अपने मकैबारी ब्लैक ब्लेंड और जापान में पसंद किए जाने वाले Tokyo Blend से आगे जाकर उन्होंने नए फ्यूजन ब्लेंड्स तैयार किए.
लंबा-चौड़ा कंपनी का चाय कारोबार
लक्ष्मी टी कंपनी के पास भारत और अफ्रीका में चाय के 25 बागान है, जिससे 25,000 लोगों का परिवार चलता है. कंपनी दुनिया के तमाम हिस्सों मसलन जापान, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और अमेरिका में चाय का एक्सपोर्ट करती है.
कारपेट और फर्नीचर का भी काम
वैसे लक्ष्मी टी ग्रुप सिर्फ चाय ही नहीं बेचती है. बल्कि न्यूयॉर्क और लंदन ये कारपेट और फर्नीचर का काम भी करती है. OBETEE Carpets की ये पेरेंट कंपनी है, तो वहीं Manor and Mews Limited फर्नीचर कंपनी की मालिक भी.
aajtak.in