तीसरी लहर से निपटने के लिए 23 हजार करोड़, पढ़ें मेडिकल सेक्टर के लिए मोदी सरकार के बड़े ऐलान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कोविड प्रभावित क्षेत्रों के लिए 1.1 लाख करोड़ रुपये और स्वास्थ्य क्षेत्रों के लिए 50,000 करोड़ रुपये की लोन गारंटी योजना का ऐलान किया है. कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने बच्चों और बाल चिकित्सा बेड की संख्या बढ़ाने के लिए 23 हजार करोड़ खर्च करने का ऐलान किया है.

Advertisement
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो-PTI) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (फोटो-PTI)

ऐश्वर्या पालीवाल

  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:01 PM IST
  • कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी
  • वैक्सीनेशन, टेस्टिंग अस्पतालों पर केंद्र का जोर
  • ICU, चाइल्ड केयर सेंटर का होगा तेज निर्माण

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका के बीच केंद्र सरकार ने बड़े आर्थिक पैकेज का ऐलान किया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बच्चों के इलाज के लिए बनाए जाने वाले बेड्स पर ही  23 हजार करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. वहीं समग्र तौर पर हेल्थ सेक्टर के लिए ही अकेले 50,000 करोड़ रुपये की लोन गारंटी योजना की घोषणा की है. 

Advertisement

कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चे प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में दूसरी लहर की तरह विभीषिका जैसी स्थिति न बने, ऐसे में केंद्र सरकार ने पहले ही चाइल्ड हॉस्पिटल्स को मजबूत करने का फैसला कर लिया है.

केंद्र सरकार ने 15,000 करोड़ इमरजेंसी हेल्थ सिस्टम के लिए खर्च करने का प्रावधान किया है. इस पैकेज के जरिए कोविड हॉस्पिटल्स की संख्या बढ़ाई जाएगी, जिसके चलते महामारी से निपटने में आसानी हो. इस आर्थिक पैकेज के जरिए देश में 7,929 कोविड हेल्थ सेंटर खोले जाएंगे, वहीं देश में कुल 9,954 कोविड केयर सेंटर बनाए जाएंगे. केंद्र सरकार ऑक्सीजन सपोर्ट बेड्स की संख्या 7 गुना बढ़ाएगी. वहीं 42 फोल्ड आइसोलेशन बेड्स और आईसीयू बेड्स तैयार किए जाएंगे.

मोदी सरकार का एक और राहत पैकेज, कोविड प्रभावित सेक्टर के लिए 1.1 लाख करोड़ का ऐलान

Advertisement

इस आर्थिक पैकेज में बच्चों को कोविड होने की दशा में एडमिट करने के लिए अस्पतालों की दक्षता पर ध्यान दिया जाएगा. नर्सिंग और मेडिकल के फाइनल ईयर के छात्रों की भी ट्रेनिंग और कोविड संकट के दौरान ड्यूटी लगाने की अतिरिक्त व्यवस्था की जाएगी. 

 



हर क्षेत्र में जारी रहेगा कोरोना पर अलर्ट
वहीं अलग-अलग स्तरों पर आईसीयू बेड्स और ऑक्सीजन सप्लाई पर जोर दिया जाएगा. जिला और तहसील स्तरों पर भी स्वास्थ्य केंद्रों की क्षमता बढ़ाई जाएगी. टेली कंसल्टेशन, दवाइयां और मेडिकल उपकरणों पर भी खर्च किया जाएगा. जीनोम सीक्वेंसिंग और टेस्टिंग क्षमता को बढ़ाने पर भी केंद्र सरकार जोर देगी. इसका भी प्रावधान पैकेज में रखा गया है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement