कमर्शियल LPG सिलेंडर हुआ सस्ता, 198 रुपये तक घटे दाम, जानिए नए रेट

कमर्शियल सिलेंडर के दाम 198 रुपये तक घटा दिए गए हैं. इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2021 रुपये हो गये हैं. इनकी कीमतें पहले 2219 रुपये थीं.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST
  • कमर्शियल सिलेंडरों के घटाए गए दाम
  • घरेलू सिलेंडर पर नहीं मिली कोई राहत

उच्च स्तर पर बनी महंगाई के बीच जुलाई महीने की पहली तारीख को ही लोगों को अच्छी खबर मिली है. सरकारी तेल कंपनियों ने रसोई गैस के कमर्शियल सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) के दाम में कटौती करने का ऐलान किया है. आज से कमर्शियल सिलेंडर के दाम 198 रुपये तक घटा दिए गए हैं. इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर के दाम 2021 रुपये हो गये हैं. इससे पहले इनकी कीमतें 2219 रुपये थीं.

Advertisement

अलग-अलग शहरों में इतने बढ़े दाम

कीमतों में बदलाव के बाद दिल्ली में इंडेन (Indane) के कमर्शियल सिलेंडर 198 रुपये सस्ते हुए हैं. हालांकि अन्य बड़े शहरों में लोगों को तुलनात्मक रूप से कम राहत मिली है. कोलकाता में इन सिलेंडरों के दाम 182 रुपये कम किए गए हैं. इसी तरह मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर के दाम अब 190.50 रुपये कम हुए हैं. चेन्नई में इनके दाम 187 रुपये घटाए गए हैं. हालांकि घरेलू सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. घरेलू सिलेंडरों के दाम में आखिरी बार 19 मई को बदलाव किया गया था.

ऐसे बदले कमर्शियल सिलेंडर के दाम (सभी कीमतें दिल्ली की हैं और रुपये में हैं):

  • 01 मार्च: 2012
  • 22 मार्च: 2003
  • 01 अप्रैल: 2253
  • 01 मई: 2355.5
  • 07 मई: 2346
  • 19 मई: 2354
  • 01 जून: 2219
  • 01 जुलाई: 2021

मई में 2 बार बढ़े घरेलू सिलेंडरों के दाम

Advertisement

इससे पहले पिछले महीने कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 135 रुपये की कमी की गई थी. वहीं मई महीने में घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम दो बार बढ़ाए गए थे. सबसे पहले 07 मई को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ाए गए थे. इसके बाद 19 मई को भी इनके दाम में बढ़ोतरी की गई थी. ग्लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतों में हालिया नरमी के बाद आम लोग घरेलू एलपीजी सिलेंडरों के दाम में राहत मिलने की उम्मीद कर रहे थे.

जानें आपके शहर में घरेलू सिलेंडर का रेट (सभी कीमतें रुपये में)

  • दिल्ली: 1003
  • मुंबई: 1003
  • कोलकाता: 1029
  • चेन्नई: 1019
  • लखनऊ: 1041
  • जयपुर: 1007
  • पटना: 1093
  • इंदौर: 1031
  • अहमदाबाद: 1010
  • पुणे: 1006
  • गोरखपुर: 1012
  • भोपाल: 1009
  • आगरा: 1016
  • रांची: 1061

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement