45000% रिटर्न... 1 रुपये वाला शेयर 700 के पार, अब बजट में ऐलान से तूफानी तेजी

अवंती फीड्स के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में 45,000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के शेयर इस अवधि में 1 रुपये से बढ़कर 764 रुपये पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
Multibagger Stocks Multibagger Stocks

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 24 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:16 PM IST

केंद्रीय बजट 2024 मंगलवार, 23 जुलाई को पेश हो गया. इस बीच, बजट में हुए एक ऐलान के कारण बुधवार को झींगे के बिजनेस से जुड़ी कंपनियों के शेयरों तूफानी तेजी आई है. इन कंपनियों के शेयर बुधवार को 20 फीसदी तक चढ़ गए. इसमें अवंती फीड्स, वाटरबेस लिमिटेड, एपेक्स फ्रोजन फूड्स, जील एक्वा और मुक्का प्रोटीन्स के शेयर शामिल हैं.

Advertisement

अवंती फीड्स के शेयर बुधवार को करीब 20 फीसदी तक चढ़कर अपने 52 सप्‍ताह के हाई लेवल 764.40 रुपये पर पहुंच गए. हालांकि कारोबार के अंत में शेयर 14 फीसदी चढ़कर 736 रुपये पर बंद हुआ. 

अवंती फीड्स के शेयरों ने पिछले कुछ सालों में 45,000 प्रतिशत का रिटर्न दिया है. अवंती फीड्स (Avanti Feeds) के शेयर इस अवधि में 1 रुपये से बढ़कर 764 रुपये पर पहुंच गए हैं. यह तेजी करीब 14 साल के दौरान आई है. 8 जनवरी 2010 को इसके शेयर 1.63 रुपये प्रति शेयर पर थे. पिछले एक साल के दौरान इस शेयर में 86.75% की तेजी आई है. 

पिछले पांच दिन में इतना चढ़ा ये स्‍टॉक 
पिछले पांच दिन में अवंती फीड्स के शेयरों में 22 फीसदी की तेजी आई है. जनवरी से लेकर अभी तक इस साल 68.27% चढ़ा है. छह महीने में यह शेयर 44 प्रतिशत चढ़ा है. 1 महीने में यह शेयर 19 प्रतिशत से ज्‍यादा चढ़ा है. पांच साल में इस स्टॉक में 128 प्रतिशत की उछाल आई है. 

Advertisement

बजट में ऐलान और 20 प्रतिशत चढ़े ये स्‍टॉक
वाटरबेस लिमिटेड के शेयर बुधवार को 20 प्रतिशत की तेजी के साथ 102 रुपये पर पहुंच गए हैं. एपेक्स फ्रोजन फूड्स लिमिटेड के शेयर भी 20 पर्सेंट के उछाल के साथ 311.75 रुपये पर हैं. वहीं जील एक्वा (Zeal Aqua) के शेयर भी 10 पर्सेंट के उछाल के साथ 15.35 रुपये पर जा पहुंचे हैं. 

बजट में हुआ ये ऐलान 
दरअसल, निर्मला सीतारण ने अपने बजट भाषण में कहा कि झींगे की फार्मिंग के लिए फाइनेंसिंग में मदद दी जाएगी. उन्‍होंने कहा कि झींगे की ग्रोथ के लिए न्यूक्लियस ब्रीडिंग सेंटर्स का एक नेटवर्क तैयार करने में वित्तीय मदद दी जाएगी. इसके फॉर्मिंग, प्रोसेसिंग और एक्‍सपोर्ट के लिए नाबार्ड के जरिए फाइनेंसिंग दी जाएगी. 

(नोट- किसी भी शेयर में निवेश से पहले अपने मार्केट एक्‍सपर्ट से सलाह जरूर लें.) 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement