अब बैंक ऑफ इंडिया का RCom पर गंभीर आरोप... 700Cr का लोन फ्रॉड घोषित, अनिल अंबानी का भी नाम!

भारतीय स्‍टेट बैंक के बाद अब बैंक ऑफ इंडिया ने रिलायंस कम्‍युनिकेशन के लोन अकाउंट को धोखाधड़ी घोषित किया है. साथ ही कथित पैसों की हेराफेरी को लेकर अनिल अंबानी का भी नाम लिया है.

Advertisement
अनिल अंबानी (Photo: File/ITG) अनिल अंबानी (Photo: File/ITG)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्‍ली ,
  • 24 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 4:08 PM IST

SBI के बाद अब बैंक ऑफ इंडिया ने रिलायंस कम्‍युनिकेशंस (RCOM) के लोन अकाउंट को धोखाधड़ी घोषित किया है. एक नियामक फाइलिंग में इसकी जानकारी दी गई है. इतना ही नहीं, इसमें 2016 में कथित पैसों की हेराफेरी का हवाला देते हुए पूर्व निदेशक अनिल अंबानी (Anil Ambani) का नाम भी शामिल किया गया है. 

बैंक ऑफ इंडिया (BOI) का यह कदम भारतीय स्‍टेट बैंक (SBI) द्वारा इस साल की शुरुआत में उठाए गए इसी तरह के कदम के बाद उठाया गया है. रिलायंस कम्‍युनिकेशन द्वारा 23 अगस्‍त को स्‍टॉक एक्‍सचेंज को जारी किए गए 8 अगस्‍त के लेटर में बैंक ऑफ इंडिया ने कहा कि उसने कंपनी, अन‍िल अंबानी (कंपनी के प्रमोटर और पूर्व निदेशक) और मंजरी अशोक कक्‍कड़ (कंपनी की पूर्व निदेशक) के लोन अकाउंट को फ्रॉड के रूप में रखने का फैसला किया है. 

Advertisement

700 करोड़ रुपये का लोन हुआ था अप्रूव 
बैंक ऑफ इंडिया ने अगस्त 2016 में RCOM को कैपिटल और परिचालन व्यय के साथ-साथ देनदारियों के भुगतान के लिए 700 करोड़ रुपये का लोन अप्रूव किया था. बैंक ने कहा कि अक्टूबर 2016 में दी गई आधी राशि को स्वीकृत शर्तों का उल्लंघन करते हुए FD में निवेश कर दिया गया था. यह लोन 30 जून, 2017 को 724.78 करोड़ रुपये की बकाया राशि के साथ NPA हो गया.

बैंक ने लिखा, 'बैंक बकाया राशि के भुगतान के लिए उधारकर्ताओं और गारंटरों से संपर्क कर रहा है. हालांकि, वे बकाया राशि का भुगतान करने में विफल रहे हैं और इसमें लापरवाही बरती है.'   

रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड को भी नोटिस 
रिलायंस कम्युनिकेशंस की सहायक कंपनी रिलायंस टेलीकॉम लिमिटेड (RTL) को भी बैंक ऑफ इंडिया से एक नोटिस मिला है, जिसमें उसके और पूर्व निदेशक ग्रेस थॉमस और अन्य व्यक्तियों के लोन अकाउंट्स को 'धोखाधड़ी' के रूप में रख दिया गया है. 

Advertisement

सीबीआई ने अनिल अंबानी के घर डाली रेड 
गौरतलब है कि यह कार्रवाई SBI द्वारा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद हुई है, जिसमें आरकॉम और अंबानी द्वारा की गई हेराफेरी के कारण 2,929.05 करोड़ रुपये के नुकसान का आरोप लगाया गया है. शिकायत के बाद, CBI ने शनिवार को आरकॉम से जुड़े परिसरों और अंबानी के आवास पर छापेमारी की.

वहीं अंबानी के प्रवक्ता ने सभी आरोपों को खंड़न किया है. बयान में कहा गया है कि SBI द्वारा दर्ज की गई शिकायत 10 साल से भी ज्‍यादा पुराने मामलों से जुड़ा हुआ है. उस समय अंबानी कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक थे और रोजमर्रा के प्रबंधन में उनकी कोई भूमिका नहीं थी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement