बिना हाथ, पैर से कार ड्राइव करता है यह शख्स, इम्प्रेस हुए Anand Mahindra

विक्रम की कठिनाई यहीं नहीं खत्म हुईं. जब उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया तो उसे रिजेक्ट कर दिया गया, क्योंकि भारत का मोटर वाहन अधिनियम उन्हें कार चलाने की इजाजत नहीं देता. विक्रम ने इसके खिलाफ अपील दायर की और अंत में 2016 में सरकार को कानून में बदलाव करना पड़ा.

Advertisement
महिंद्रा ने शेयर किया विक्रम का वीडियो महिंद्रा ने शेयर किया विक्रम का वीडियो

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2022,
  • अपडेटेड 1:32 PM IST
  • विक्रम ने आनंद महिंद्रा को बताया 'Icon'
  • सरकार को बदलना पड़ा मोटर वाहन कानून

क्या आपने कभी किसी को बिना हाथ के कार ड्राइव करते हुए देखा है. आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर (Anand Mahindra Twitter) अकाउंट पर ऐसे ही एक शख्स का वीडियो शेयर किया है. साथ में लिखा है कि अगर ये इंसान उनकी कंपनी की गाड़ी चलाएगा तो उनके लिए बहुत सम्मान की बात होगी.

देश के पहले Armless Driver का वीडियो

दरअसल, आनंद महिंद्रा ने जो वीडियो शेयर किया है, वह देश में Armless Driver (बिना हाथ के ड्राइवर) का पहला लाइसेंस पाने वाले विक्रम अग्निहोत्री का है. सात साल की उम्र में विक्रम अग्निहोत्री को अपने हाथ गंवाने पड़े थे. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मास्टर डिग्री तक अपनी पढ़ाई पूरी की.

Advertisement

ऑनलाइन वीडियो देखकर सीखी ड्राइविंग

विक्रम किसी पर आश्रित नहीं रहना चाहते थे, इसलिए उन्होंने खुद से ड्राइविंग सीखने का तय किया, लेकिन कोई भी ड्राइविंग स्कूल उन्हें सिखाने के लिए तैयार नहीं हुआ. तब विक्रम ने ऑनलाइन वीडियो देख-देख कर ड्राइविंग करना सीखा. 

रिजेक्ट हो गई लाइसेंस एप्लीकेशन

विक्रम की कठिनाई यहीं नहीं खत्म हुईं. जब उन्होंने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए अप्लाई किया तो उसे रिजेक्ट कर दिया गया, क्योंकि भारत का मोटर वाहन अधिनियम उन्हें कार चलाने की इजाजत नहीं देता. विक्रम ने इसके खिलाफ अपील दायर की और अंत में 2016 में सरकार को कानून में बदलाव करना पड़ा. कानून में दिव्यांगों को ड्राइविंग लाइसेंस देने के प्रावधान जोड़े गए.

आज विक्रम अग्निहोत्री एक NGO के चेयरमैन है जो दिव्यांगों के बीच कॉन्फिडेंस बिल्डिंग का काम करता है. साथ ही देश के अलग-अलग कानूनों में दिव्यांगों के अधिकार तय करने की लड़ाई लड़ता है. 

Advertisement

विक्रम एक बढ़िया ड्राइवर होने के साथ-साथ, एक अच्छे लॉ स्टूडेंट, एक तैराक (Swimmer) और कई भारतीय दिव्यांगों के लिए प्रेरणा स्रोत भी.

'महिंद्रा की कार चलाना सम्मान की बात'

आनंद महिंद्रा ने विक्रम के बारे में लिखा है कि अगर वह उनकी कंपनी की गाड़ी चलाते हैं तो ये सम्मान की बात होगी. वह उन्हें नमन करते हैं. विक्रम वो शख्स हैं जो असल में Mahindra Rise Story है. जीवन को इतनी खूबसूरती से जीने और हमें प्रेरित करने के लिए धन्यवाद!

It would be an honour and a privilege to have this man drive our cars. Vikram, I bow low to you. You are what we call a Rise story. Thank you for inspiring us to embrace life with gratitude… pic.twitter.com/SyxncKOoob

— anand mahindra (@anandmahindra) May 21, 2022

विक्रम ने महिंद्रा को बताया आईकन

आनंद महिंद्रा के वीडियो शेयर करने पर विक्रम अग्निहोत्री ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आनंद महिंद्रा को अपना आइकन बताया है. देखें उनका ट्वीट...

Mr. Mahindra sir, you've been my icon and an source of inspiration for millions of Indians. I'm on top of the world to be recognised by my icon. You've made my life. Can't express how grateful I am. I'd be honoured if I could meet you in person someday.

Advertisement
— Vikram Agnihotri (@Vikram70) May 21, 2022

ये भी पढ़ें: 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement