Amul Milk Price Hike: अमूल दूध हुआ महंगा, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े दाम, आज से देशभर में कीमतें लागू

amul milk new price: अमूल ने 1 मई 2025 से दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं, जो पूरे देश में लागू होंगे. कंपनी ने बताया कि यह निर्णय इनपुट लागत बढ़ने और किसानों को बेहतर भुगतान देने के कारण लिया गया है. बढ़े हुए दाम सभी वैरायटीज जैसे अमूल गोल्ड, फ्रेश, स्टैंडर्ड और चाय स्पेशल पर लागू होंगे.

Advertisement
अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं- सांकेतिक तस्वीर अमूल ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं- सांकेतिक तस्वीर

ब्रिजेश दोशी

  • गुजरात,
  • 30 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 1:24 AM IST

amul milk new rate: दूध और डेयरी प्रोडक्ट क्षेत्र की कंपनी अमूल ( Amul) ने 1 मई 2025 से दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. बढ़े दाम देशभर में लागू किए जाएंगे. कंपनी ने कहा कि जून 2024 के बाद से दूध की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी.

पिछले साल अमूल ने ग्राहकों को राहत देने के लिए लगभग पांच महीने तक 1 लीटर और 2 लीटर के पैक पर क्रमशः 50 एमएल और 100 एमएल अतिरिक्त दूध मुफ्त दिया था. इसके अलावा, जनवरी 2025 में अमूल ने अपने 1 लीटर पैक की कीमत 1 रुपये घटा दी थी, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली थी.

Advertisement

कंपनी ने बढ़ोतरी के कारण बताए
कंपनी ने कहा कि मूल्य बढ़ोतरी का मुख्य कारण 36 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों की इनपुट लागत में वृद्धि है. अमूल के सभी सदस्य यूनियनों ने भी बीते एक साल में किसानों को दूध के बेहतर दाम देना शुरू किया है. अमूल ने बताया कि उपभोक्ताओं से एकत्रित राशि का लगभग 80 फीसदी हिस्सा सीधे दूध उत्पादकों को लौटाया जाता है. कंपनी ने कहा कि दूध की बिक्री कीमत में जितनी बढ़ोतरी की गई है उसका बचा हिस्सा दूध उत्पादकों को वापस दिया जाएगा और उन्हें दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहेगा.

जानिए किस वैरायटी के कितने बढ़े दाम

अमूल स्टैंडर्ड दूध (500 मि.ली.)
पुरानी कीमत: ₹30
नई कीमत: ₹31

अमूल बफैलो (भैंस का दूध) 500 मि.ली.
पुरानी कीमत: ₹36
नई कीमत: ₹37

Advertisement

अमूल गोल्ड दूध (500 मि.ली.)
पुरानी कीमत: ₹33 
नई कीमत: ₹34

अमूल गोल्ड दूध (1 लीटर)
पुरानी कीमत: ₹65 
नई कीमत: ₹67

अमूल स्लिम एंड ट्रिम दूध (500 मि.ली.)
पुरानी कीमत: ₹24 
नई कीमत: ₹25

अमूल चाय स्पेशल दूध (500 मि.ली.)
पुरानी कीमत: ₹31 
नई कीमत: ₹32

अमूल फ्रेश दूध (500 मि.ली.)
पुरानी कीमत: ₹27 
नई कीमत: ₹28

अमूल ताज़ा दूध (1 लीटर)
पुरानी कीमत: ₹53 
नई कीमत: ₹55

कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद, अमूल में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कारोबार 66,000 करोड़ रुपये है. अमूल 2025 में आइसक्रीम की बिक्री में दोहरे अंकों की वृद्धि का अनुमान लगा रहा है.

मदर डेयरी ने बढ़ाए थे दाम
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मदर डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने गर्मी के मौसम में बढ़ती लागत को देखते हुए दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि की. बढ़ी कीमतें 30 अप्रैल 2025 से लागू हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement