Amazon ने इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन एंड टेक्नोलॉजी, लखनऊ (IIIT Lucknow) के एक छात्र को 1.2 करोड़ रुपये का पैकेज दिया है. यह इस संस्थान के किसी भी छात्र को अब तक ऑफर किया गया सबसे बड़ा पैकेज है. Amazon ने बीटेक फाइनल ईयर के छात्र अभिजीत द्विवेदी को ये भारी-भरकम पैकेज ऑफर किया है. द्विवेदी की नियुक्ति आयरलैंड के डबलिन के लिए सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर के पद पर हुई है.
पिछले सारे रिकॉर्ड टूटे
अभिजीत ने 1.2 करोड़ रुपये के पैकेज के साथ प्लेसमेंट से जुड़े पिछले सभी रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर दिया है. वह प्रयागराज के रहने वाले हैं. बकौल अभिजीत, सॉफ्ट स्किल से उन्हें इंटरव्यू क्रैक करने में मदद मिली.
इस तरह की थी तैयारी
अभिजीत ने बताया कि उन्होंने खुद को इंटरव्यू के लिए तैयार करने के लिए कई वीडियोज देखे थे. उन्होंने कहा, "सॉफ्ट स्किल्स काफी महत्व रखता है. ऐसे में इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स को केवल टेक्निकल नॉलेज के बारे में नहीं सोचना चाहिए. कम्युनिकेशन स्किल और बॉडी लैंग्वेज भी समान रूप से अहम है."
द्विवेदी ने दिए ये टिप्स
अभिजीत द्विवेदी ने प्लेसमेंट में बैठने जा रहे अन्य ग्रेजुएट्स के साथ कुछ टिप्स शेयर किए हैं. उन्होंने कहा, "किसी भी व्यक्ति को अच्छी नौकरी पाने के लिए कुछ चीजों पर काम करना चाहिए. सीनियर्स के संपर्क में रहते हुए कनेक्शन बनाना चाहिए. इससे जॉब के अवसर के बारे में पता चलता है. इसके साथ ही उनसे इंटरव्यू क्रैक करने को लेकर टिप्स लेना चाहिए."
100% प्लेसमेंट
IIIT-लखनऊ के लिए यह रिमार्केबल साल रहा है. ना सिर्फ Abhijeet ने जबरदस्त पैकेज हासिल किया है. बल्कि कंपनी के 100 फीसदी छात्रों को इस साल प्लेसमेंट मिला है.
aajtak.in