अजित पवार के दोनों बेटे क्या करते हैं? छोटे की बहरीन में शादी... संभालते हैं बड़ा बिजनेस

Ajit Pawar Family Tree: अजित पवार के बड़े बेटे पार्थ राजनीति से जुड़े रहे हैं. उन्होंने 2019 में मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि जीत नहीं पाए थे. उस समय पार्थ ने अपनी कुल संपत्ति करीब 20 करोड़ रुपये बताई थी.

Advertisement
अजित पवार के दो बेटे हैं. (Photo: Social Media) अजित पवार के दो बेटे हैं. (Photo: Social Media)

आजतक बिजनेस डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार के निधन के बाद उनके परिवार के बारे में हर कोई जानना चाह रहा है. अजित पवार खुद महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े चेहरे थे. उनके चाचा शरद पवार हैं, जो देश के बड़े नेता हैं और उनकी चचेरी बहन सुप्रिया सुले सांसद हैं. उनके भतीजे रोहित पवार महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य (MLA) हैं. 

अजित पवार के दो बेटे हैं, बड़े बेटे का नाम पार्थ पवार और छोटे का जय पवार है. बड़े बेटे की उम्र करीब 35 साल बताई जा रही है, पार्थ राजनीति से जुड़े रहे हैं. उन्होंने 2019 में मावल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि जीत नहीं पाए थे. उस समय पार्थ ने अपनी कुल संपत्ति करीब 20 करोड़ रुपये बताई थी, उनपर 9 करोड़ रुपये की देनदारी भी थी.

Advertisement

हाल ही में पुणे में सरकारी जमीन के सौदे को लेकर पार्थ पवार का नाम राजनीतिक विवाद में आया था, जिसकी जांच चल रही है. पिछले साल विधानसभा चुनाव के दौरान पार्थ पार्टी का प्रचार करते हुए दिखे थे. पार्थ पवार ने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री ली है. इसके बाद करीब दो साल तक उन्होंने लंदन में पढ़ाई की है.  

छोटे बेटे राजनीति की चमक-दमक से दूर

अगर जय पवार की बात करें तो वो राजनीति से दूर रहते हैं, एक तरह से वो पारिवारिक बिजनेस को संभालते हैं. तमाम रिपोर्ट्स के मुताबिक वे कॉर्पोरेट और बिजनेस गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. जय पवार कई कंपनियों से जुड़े हैं, जिनका फोकस मुख्य रूप से ट्रेडिंग, कॉर्पोरेट स्ट्रक्चर और एविएशन/कार्गो सेक्टर पर है. पवार परिवार का भारत से लेकर दुबई तक में बिजनेस है. लेकिन जय पवार मुख्यतौर पर मुंबई और बारामती में पारिवारिक कारोबार को संभालते हैं. 

Advertisement

किन कंपनियों से जुड़े हैं जय पवार?

पब्लिक कॉरपोरेट रिकॉर्ड के अनुसार जय पवार Capovitez प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर हैं, जिसका संबंध ट्रेडिंग और कॉर्पोरेट बिजनेस से माना जाता है. वहीं Capovitez Trading LLP में जय पवार डिजाइन्ड पार्टनर हैं. इस कंपनी का पंजीकरण हाल के वर्षों में ही हुआ है.

Bhuleshwari Trading Corporation LLP में डायरेक्टर के तौर पर जय पवार का नाम है, यह कंपनी भी ट्रेडिंग और कॉर्पोरेट लेनदेन से जुड़ी मानी जाती है. इसके अलावा Odyssey एविएशन और कार्गो प्राइवेट लिमिटेड के जय पवार डायरेक्टर हैं. यह सेक्टर तेजी से बढ़ रहा है और लॉजिस्टिक्स और एयर कार्गो की मांग के चलते रणनीतिक रूप से अहम माना जाता है.

जय पवार की शादी ऋतुजा पाटिल हुई है, दोनों की शादी पिछले महीने यानी 5 दिसंबर 2025 को बड़े धूमधाम से बहरीन में हुई, जहां तमाम बड़े नेता पहुंचे थे. ऋतुजा ने लॉस एंजिल्स से बैचलर ऑफ डिजाइन की डिग्री हासिल की है. 

अजित पवार के पास थी 100 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति

गौरतलब है कि पिछले साल चुनावी हलफमाने में अजित पवार (Ajit Pawar Net Worth) ने अपनी कुल संपत्ति करीब 124 करोड़ रुपये बताई थी. जबकि उन्होंने अपने ऊपर देनदारी 21.39 करोड़ रुपये बताई गई थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement