आने वाला है आदित्य बिड़ला सनलाइफ का आईपीओ, कितने शेयर की बिक्री करेगी कंपनी?

आदित्य बिड़ला कैपिटल की अनुषंगी कंपनी आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी लिमिटेड का IPO जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है. कंपनी ने इसके लिए आवेदन कर दिया है. जानें इसकी पूरी डिटेल

Advertisement
आने वाला है आदित्य बिड़ला सनलाइफ का आईपीओ (सांकेतिक फोटो) आने वाला है आदित्य बिड़ला सनलाइफ का आईपीओ (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST
  • आदित्य बिड़ला कैपिटल बेचेगी 28.5 लाख तक शेयर
  • कंपनी में बिकेगी कुल 13.5% हिस्सेदारी

आदित्य बिड़ला कैपिटल की अनुषंगी कंपनी आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी लिमिटेड का IPO जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकता है. कंपनी ने इसके लिए आवेदन कर दिया है. जानें इसकी पूरी डिटेल

सेबी में दाखिल किए मसौदा दस्तावेज
किसी भी कंपनी को आईपीओ लाने से पहले भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आवदेन करना होता है. इसके लिए कंपनियां ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रोसपेक्टस (DRHP) दाखिल करती है. यह किसी भी आईपीओ को लाने की पहली कड़ी की तरह होता है. आदित्य बिड़ला कैपिटल ने जानकारी दी कि आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी ने 19 अप्रैल को ही DRHP दाखिल किया है.

Advertisement

आदित्य बिड़ला कैपिटल बेचेगी 28.5 लाख तक शेयर
आदित्य बिड़ला कैपिटिल ने आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी में 5 रुपये अंकित मूल्य के 28,50,880 तक शेयर बेचने का निर्णय किया है. जबकि आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी की चुक्ता पूंजी 28,80,00,000 शेयर है. कंपनी की इस अनुषंगी में कनाडा की सनलाइफ फाइनेंशियल इंक की भी हिस्सेदारी है. उसकी भाारतीय इकाई सनलाइफ (इंडिया) एएमसी इवेस्टमेंट इंक भी कंपनी में 3,60,29,120 शेयर तक की बिक्री करेगी. इन शेयरों की फेस वैल्यू भी 5 रुपये प्रति शेयर होगी.

कुल 13.5% हिस्सेदारी बेचेंगी कंपनियां
आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी में आदित्य बिड़ला कैपिटल और सनलाइफ फाइनेंशियल इंक मिलकर उसकी कुल चुक्ता पूंजी के 13.5% के बराबर की हिस्सेदारी बेचेंगी. आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी असल में आदित्य बिड़ला सनलाइफ म्यूचुअल फंड की इंवेस्टमेंट प्रबंधन इकाई है. आदित्य बिड़ला सनलाइफ एएमसी के पास 30 सितंबर 2020 तक 2,38,000 करोड़ रुपये से अधिक की घरेलू परिसंपत्तियों का प्रबंधन है. अर्थात कंपनी इतने रुपये के इंवेस्टमेंट का ध्यान रखती है.

ये भी पढ़ें:

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement