फिर अडानी ग्रुप के तीन शेयरों में लोअर सर्किट, निवेशक मायूस... Wilmar अब भी मजबूत!

Adani Group share: अडानी ग्रुप के शेयरों में आज सुबह थोड़ी सुधार देखने को मिली थी. लेकिन दिन गुजरते-गुजरते ग्रुप के तीन शेयरों में लोअर सर्किट लग गया. हालांकि, अडानी विल्मर में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है.

Advertisement
अडानी ग्रुप के तीन शेयरों में लगा लोअर सर्किट. अडानी ग्रुप के तीन शेयरों में लगा लोअर सर्किट.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

अडानी ग्रुप के शेयरों में दिनभर हरियाली के बाद एक फिर बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. दोपहर 2 बजे तीन शेयरों में फिर लोअर सर्किट (Lower Circuit) लग गए. जिन शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिल रही है, उनमें अडानी पावर, अडानी ग्रीन और अडानी टोटल गैस हैं. इन तीनों शेयरों में 5 फीसदी के लोअर सर्किट लग गए हैं. आज सुबह अडानी ग्रुप के शेयरों में थोड़ी सुधार देखने को मिली थी, लेकिन दिन ढलते-ढलते एक बार फिर से शेयर टूटने लगे हैं. 

Advertisement

मार्केट में गिरावट

हालांकि इस दौरान शेयर बाजार में गिरावट देखी जा रही है. दोपहर 2.15 बजे सेंसेक्स 160 अंक गिरकर कारोबार कर रहा है. जबकि निफ्टी में 35 अंकों का दबाव है. इस गिरावट के बीच भी अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट के शेयरों में तेजी कायम है. जबकि Adani Wilmar में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया है.

अडानी पॉवर में लोअर सर्किट

फिलहाल अडानी पॉवर में 5 फीसदी लोअर सर्किट लगने के बाद शेयर गिरकर 173.25 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि अडानी ग्रीन 5 फीसदी गिरकर 844 रुपये पहुंच गया है. इसके साथ ही अडानी टोटल गैस 5 फीसदी लोअर सर्किट के साथ 1464 रुपये पर आ गया है.

अडानी विल्मर में तेजी

अडानी विल्मर में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. ये स्टॉक 4.99 फीसदी की तेजी के साथ 398.90 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. ये स्टॉक आज सुबह 360.95- रुपये पर ओपन हुआ और 398.90 रुपये के इंट्राडे पर पहुंचा. इसका आज का लो लेवल 360.95 रुपये रहा है. सोमवार को ये स्टॉक 379.95 रुपये पर क्लोज हुआ था.

Advertisement

गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाने का ऐलान

अडानी ग्रुप की कंपनियों के प्रमोटर्स ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी ट्रांसमिशन के कुछ गिरवी रखे शेयरों को समय से पहले छुड़ाने के लिए 1.14 अरब डॉलर का भुगतान किया है. अडानी ग्रुप ने कहा है कि हाल में बाजार में आए उतार-चढ़ाव और अडानी ग्रुप की लिस्टेड कंपनियों के शेयरों में प्रमोटर के लीवरेज में कटौती करने की प्रमोटर्स की प्रतिबद्धता के तहत ये फैसला लिया है. 

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने दिया जोर का झटका

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आने के बाद से अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली. 24 जनवरी को सामने आई रिपोर्ट के 10 दिनों के भीतर अडानी ग्रुप की कंपनियों के मार्केट में कैप में करीब 10 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई. ग्रुप के सभी कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट आई. हालांकि, मंगलवार से शेयरों में थोड़ी सुधार देखने को मिली थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement