बिहार में विकास की नई गाथा लिखी जा रही है. हरित ऊर्जा से जुड़े एयरपोर्ट का विस्तार, पटना एयरपोर्ट की क्षमता बढ़ाना, मिथिलांचल में वेस्टर्न कोसी कैनाल प्रोजेक्ट, खनन क्षेत्र में सुधार और लघु खनिजों का उत्खनन शामिल है. आवास क्षेत्र में भी बड़ी पहल की जा रही है. 50,000 नए आवास और 40,000 अतिरिक्त यूनिट्स 2029 तक बनाए जाएंगे. 15,000 करोड़ रुपये की ब्लेंडेड फाइनांस सुविधा से 1,00,000 और यूनिट्स जोड़े जाएंगे. पीएम गति शक्ति योजना को भी लागू किया जाएगा.