यह वीडियो बजट की जटिल शब्दावली को सरल भाषा में समझाने पर केंद्रित है. जयंत सिन्हा बजट के महत्वपूर्ण पहलुओं जैसे जीडीपी, इन्फ्लेशन और बेरोजगारी दर के सरल अर्थ बताते हैं. आर्थिक वर्गीकरण, ग्लोबल क्लास, मिडल क्लास और आम जनता की आय एवं खर्च की जानकारी साझा करते हैं. महंगाई की दर, रोजगार पर टेक्नोलॉजी का प्रभाव और सरकार की नीतियों पर भी चर्चा होती है.