प्रणव मुखर्जी ने 2011 के बजट में इन दो हिंदू देवताओं का लिया था नाम

साल 2011 में वित्त मंत्री रहते हुए प्रणव मुखर्जी ने बजट पेश करते हुए दो हिंदू देवताओं इंद्र और मां लक्ष्मी का जिक्र किया था. उन्होंने अपने स्पीच में कहा था कि दो देवताओं के कारण बजट पर बहुत असर पड़ता है.

Advertisement
प्रणव मुखर्जी (फाइल फोटो) प्रणव मुखर्जी (फाइल फोटो)

स्वाति पांडे

  • नई दिल्ली,
  • 01 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 1:39 PM IST

वित्त मंत्री अरुण  जेटली आज आम बजट पेश करेंगे. यह मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट है. अगले साल ही आम चुनाव हैं, इसलिए इस बार वित्त मंत्री के सामने काफी कठिन चुनौती है. इस बजट से सभी उम्मीदें लगाकर बैठे हुए हैं. इस बजट में आम आदमी की सबसे बड़ी उम्मीद आयकर छूट बढ़ने को लेकर है. उद्योग जगत को टैक्स में कटौती का इंतजार है. इस साल के बजट के पहले हम आपको एक दिलचस्प वाकया बताते हैं.

Advertisement

साल 2011 में वित्त मंत्री रहते हुए प्रणव मुखर्जी ने बजट पेश करते हुए दो हिंदू देवताओं इंद्र और मां लक्ष्मी का जिक्र किया था. उन्होंने अपने स्पीच में कहा था कि दो देवताओं के कारण बजट पर बहुत असर पड़ता है. एक भगवान इंद्र, जिनके कारण बारिश होती है और दूसरी मां लक्ष्मी, जिनसे धनवर्षा होती है.

प्रणव मुखर्जी ने 2012-13 में जो बजट पेश किया था, वो भी कुछ अलग था. दरअसल, यह बजट फरवरी के अंतिम हफ्ते में पेश ना होकर 16 मार्च 2012 को पेश किया गया था. यूपी असेंबली इलेक्शन के चलते बजट को टाल दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement