बजट 2022 पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से शिष्टाचार मुलाकात करने पहुंची, तो उन्होंने कॉफी कलर की साड़ी पहनी हुई थी. इस बार वो अपना बजट भाषण इसी रंग की साड़ी में देगी. जानिए पहले के बजट में उन्होंने किस तरह का लुक अपनाया था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ये चौथा बजट है. इससे पहले वह 3 बजट पेश कर चुकी हैं. इस बार निर्मला के साथ उनके पुराने साथी अनुराग ठाकुर नजर नहीं आएंगे, जो पिछले 3 बजट में उनके साथ रहे हैं. इसकी वजह उन्हें वित्त राज्यमंत्री के स्थान पर अब सूचना प्रसारण मंत्रालय की कमान देना है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 में जब अपना पहला बजट भाषण पढ़ा, तब वो बैंगनी रंग की सिल्क साड़ी में संसद भवन पहुंची थी. उस दिन देश के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ा, क्योंकि देश ने इंदिरा गांधी के 1970 के बजट भाषण के बाद पहली बार किसी महिला वित्त मंत्री को बजट पेश करते देखा था.
वित्त मंत्री का 2019 का बजट भाषण एक और बड़े परंपरागत बदलाव का साक्षी रहा. उनसे पहले देश में जितने भी वित्त मंत्री हुए, सब चमड़े के ब्रीफकेस में बजट दस्तावेज लेकर संसद जाते थे. लेकिन निर्मला सीतारमण ने इसे भारतीय रूप दिया और वो एक लाल कपड़े में बजट दस्तावेज को लपेटकर संसद पहुंची, जो भारतीय बही खाते का ही रूप था.
इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 2020 में बजट भाषण पढ़ने संसद भवन पहुंची. तो उन्होंने पीले रंग की साड़ी पहनी. उस साल 29 जनवरी को वसंत पंचमी मनाई गई थी और दो दिन बाद जब वित्त मंत्री ने पीले रंग की साड़ी में बजट पेश किया तो सबने उनके लुक की तारीफ की.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लाल कपड़े में बंधे बजट दस्तावेज की परंपरा को 2020 में भी बनाए रखा. इस बाद उनके लाल कपड़े ने बकायदा लाल बैग का स्थान ले लिया. इस साल निर्मला का बजट भाषण एक नया रिकॉर्ड बना गया. उन्होंने देश का सबसे लंबा 2 घंटे 42 मिनट का बजट भाषण पढ़ा और आखिर में उन्हें अपनी स्पीच दो पेज बिना पढ़े ही खत्म करनी पड़ी.
कोरोना काल में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2021 का बजट भाषण पढ़ा. इस दिन वो लाल बॉर्डर वाली ऑफ व्हाइट रंग की साड़ी में संसद भवन पहुंची. ये भाषण उनके पिछले दोनों बजट भाषण से छोटा था. इस दौरान उन्होंने 1 घंटा 49 मिनट में बजट दस्तावेज को संसद में पेश किया.
वित्त मंत्री का 2021 का बजट भाषण एक बार और इतिहास बना गया. इस साल मोदी सरकार ने देश का पहला पेपरलैस बजट पेश किया, और बजट दस्तावेजों का स्थान एक टैबलेट ने ले लिया. वित्त मंत्री इस बार टैबलेट को लाल रंग के फोल्डर में लेकर संसद भवन पहुंची. (All Photos : PTI)
निर्मला सीतारमण से पहले मोदी सरकार में अरुण जेटली ने भी वित्त मंत्रालय की कमान संभाली थी. उनके नाम पर भी बजट से जुड़े दो रिकॉर्ड हैं. इनमें से एक उनका 2018 का बजट भाषण है जिसमें 18,604 शब्द थे और ये देश का दूसरा सबसे ज्यादा शब्दों वाला भाषण है. वहीं इससे पहले अरुण जेटली ने 2015 का बजट भाषण पढ़ा था, तो तबियत खराब होने की वजह से वो बजट के बीच में ही बैठ गए और बैठकर ही बजट भाषण खत्म किया. इस तरह वह देश के पहले वित्त मंत्री बने जिन्होंने बैठकर बजट भाषण पढ़ा.