एनडीए ने नीतीश कुमार को लगातार दसवीं बार मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाने की तैयारी तेज कर दी है. सभी सहयोगी दल मुख्यमंत्री पद को लेकर सहमत हैं और डिप्टी मुख्यमंत्री पद के लिए वर्चस्व की चर्चा चल रही है. बुधवार को पटना में अहम बैठक में विधायक दल के नेता के रूप में नीतीश कुमार के नाम को अंतिम रूप दिया जाएगा. इस बार डेप्युटी सीएम की जिम्मेदारी किन नेताओं को मिलेगी, इस बात पर मंथन जोरों पर है. भाजपा के शीर्ष नेताओं से बातचीत चल रही है और मंत्रिमंडल में नए चेहरे लाए जाने की संभावना है.