बिहार के गोपालगंज में एक सड़क हादसे के बाद मौत की अफवाह को लेकर भारी बवाल हो गया, जिसमें उग्र भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को आग के हवाले कर दिया. पुलिस के अनुसार, 'एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो को बचाने के चक्कर में तीन लड़कों का एक्सीडेंट हुआ, लेकिन अफवाह फैला दी गई कि उनमें से कुछ लोगों की मौत हो गई है, उसी को लेकर के लोग आक्रोशित हो गए और गाड़ी को आग के हवाले कर दिया'.