बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सियासी घमासान लगातार जारी है. चिराग पासवान ने नीतीश सरकार पर फिर से निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि कोई भी अपराधी राज्य में आपराधिक घटनाओं को कैसे अंजाम दे रहा है, या तो इसमें प्रशासन की मिलीभगत है या फिर प्रशासन लीपापोती कर रहा है, या पूरी तरीके से निकम्मा हो चुका है.