बिहार विधानसभा चुनाव से पहले BJP ने 'सौगात-ए-मोदी' अभियान की घोषणा की है. इस योजना के तहत, 32,000 BJP कार्यकर्ता 32,000 मस्जिदों में जाकर 32 लाख गरीब मुस्लिम परिवारों को ईद के मौके पर गिफ्ट हैंपर देंगे. BJP के एक नेता ने कहा, 'हम तो सब के लिए काम करते हैं, करते रहेंगे.' देखिए इस अभियान में क्या है खास.