आजतक के आयोजित कार्यक्रम 'State of the States: Bihar First' में बिहार के विकास जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई. जिसमें खास तौर पर आमंत्रित थे- भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और ऊर्जा विभाग के सचिव सह बिजली कंपनी के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक मनोज कुमार सिंह. जहां उन्होंने बताया कि पिछले दशक में बिहार की आर्थिक वृद्धि दर दोहरे अंकों में रही है और बिजली खपत की वृद्धि दर भी दोहरे अंकों में पहुंचने की उम्मीद है. देखें वीडियो.