पटना में दिनदहाड़े 19 साल के युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत

पटना के गर्दनीबाग इलाके में रविवार सुबह 19 साल के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान राज कृष्णा के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, सरिस्ताबाद मोड़ के पास अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोली मार दी. उसे तत्काल पीएमसीएच ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. हत्या के पीछे की वजह फिलहाल साफ नहीं है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
युवक की गोली मारकर हत्या (Photo: Representational) युवक की गोली मारकर हत्या (Photo: Representational)

aajtak.in

  • पटना,
  • 17 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:53 PM IST

बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों ने दिनदहाड़े एक 19 साल युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना रविवार सुबह गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के सरिस्ताबाद मोड़ के पास हुई. मृतक युवक की पहचान राज कृष्णा के रूप में की गई है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने बताया कि कुछ अज्ञात अपराधियों ने राज कृष्णा को निशाना बनाकर गोली चला दी. गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (PMCH) ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Advertisement

हत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं

घटना की जानकारी मिलते ही सचिवालय-1 के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) अनु कुमारी मौके पर पहुंचीं. उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. मामले को सुलझाने के लिए फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और संभावित कारणों की जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना स्थल पर अचानक गोलियों की आवाज सुनकर इलाके में अफरातफरी मच गई. लोग तुरंत घरों में छिप गए और बाद में पुलिस को सूचना दी. फिलहाल इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है ताकि माहौल शांत रहे और किसी तरह की अप्रिय स्थिति न बने.

हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश, आपसी विवाद या फिर आपराधिक गिरोह की भूमिका होने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है. एसडीपीओ ने कहा कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement