Bihar: अवैध संबंध का विरोध करने पर महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

बिहार के नवगछिया में अवैध संबंध का दबाव बना रहे युवक ने महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. परिजनों का आरोप है कि आरोपी मोबाइल नंबर और संबंध बनाने का दबाव बना रहा था. विरोध पर गुस्से में आकर उसने गोली चला दी. आरोपी मौके से फरार हो गया, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
महिला की गोली मारकर हत्या (Photo: Screengrab) महिला की गोली मारकर हत्या (Photo: Screengrab)

सुजीत कुमार

  • नवगछिया,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा बालू टोला में एक महिला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान 26 वर्षीय मोनी देवी के रूप में हुई है. परिजनों का आरोप है कि गांव का युवक प्रकाश मंडल लंबे समय से महिला पर अवैध संबंध बनाने का दबाव बना रहा था.

बताया जा रहा है कि प्रकाश मंडल अक्सर महिला के घर के आसपास मंडराता था और मोबाइल नंबर की मांग करता था. महिला ने कई बार उसे चेतावनी दी, लेकिन वह नहीं माना. सोमवार सुबह आरोपी महिला के घर पहुंचा और बहस के बाद हथियार लाकर गोली चला दी.

Advertisement

दिनदहाड़े महिली की गोली मारकर हत्या

गोली लगते ही महिला की मौके पर ही मौत हो गई. मृतका की सास बिमला देवी ने बताया कि बहू दुकान चला कर घर चलाती थी. उसने बताया था कि युवक नंबर मांग रहा है, लेकिन जाने से पहले ही उसे गोली मार दी गई.

पुलिस ने आरोपी की तलाश में छापेमारी शुरू की

मृतका के परिजन कैलाश राम ने बताया कि उन्होंने आरोपी से हथियार भी छीन लिया था, लेकिन गुलों मंडल में आरोपी को छुड़वा कर फरार करवा दिया गया. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव है. परिजनों ने चार घंटे तक शव को नहीं उठाने दिया और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, आरोपी की तलाश में छापेमारी जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement