बिहार के कटिहार जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है जहां एक विवाहित महिला और उसके प्रेमी को गांववालों ने पकड़कर जमकर पीटा, उनका सिर मुंडवाया, चेहरे पर कालिख पोती और जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया. यह घटना बुधवार को फलका थाना क्षेत्र के रहटा गांव में हुई.
दोनों के बीच प्रेम संबंध थे
पुलिस के अनुसार, महिला और पुरुष के बीच कथित रूप से प्रेम संबंध थे. दोनों पहले से शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं. जब ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, तो शकील की पत्नी भागकर सीधे पुलिस थाने पहुंची और मदद की गुहार लगाई.
पंचायत के फैसले पर अमानवीय बर्ताव
कटिहार के एसपी शिखर चौधरी ने बताया कि पुलिस ने समय पर पहुंचकर दोनों को भीड़ से बचाया. हालांकि, इस दौरान गांव में पंचायत के फैसले पर भीड़ ने महिला और उसके प्रेमी शकील (40) तथा महिला सुनीता (32) के साथ अमानवीय बर्ताव किया.
इस मामले पर एसपी ने कहा, 'स्थानीय पंचायत के निर्देश पर दोनों को पीटा गया, सिर मुंडवाया गया, चेहरे पर कालिख पोती गई और जूतों की माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया.'
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें लोगों की भीड़ को दोनों को घसीटते और अपमानित करते देखा जा सकता है. हालांकि, न्यूज एजेंसी पीटीआई इस वीडियो की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं कर पाया है.
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस अमानवीय कृत्य से इलाके में सनसनी फैल गई है और मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने भी इस घटना की निंदा की है. फिलहाल दोनों पीड़ित सुरक्षित हैं और पुलिस मामले से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है.
aajtak.in