मुजफ्फरपुर: देसी कट्टा लहराती महिला का वीडियो वायरल, ग्रामीण SP ने दिए जांच के आदेश

मुजफ्फरपुर में एक महिला का देसी कट्टा लहराते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसको लेकर ग्रामीण SP विद्यासागर ने वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं. पुलिस साइबर सेल महिला की पहचान, वीडियो की लोकेशन और हथियार की वैधता की जांच में जुटी है. SP ने कहा, यदि हथियार अवैध पाया गया तो महिला के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
वीडियो वायरल. वीडियो वायरल.

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 24 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला का देसी कट्टा (स्थानीय देशी हथियार) लहराते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला खुलेआम हथियार के साथ दिखाई दे रही है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. यह वीडियो किस उद्देश्य से और किस परिस्थिति में बनाया गया, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

Advertisement

वायरल वीडियो के आधार पर मुजफ्फरपुर के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (SP) विद्यासागर ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने संबंधित थाने को निर्देशित किया है कि वीडियो की सत्यता की गहराई से जांच की जाए. महिला की पहचान की जाए और यह पता लगाया जाए कि उसके पास यह हथियार कहां से आया और क्या यह अवैध है.

यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में ज्वेलरी शॉप से 15 लाख की लूट, हथियारबंद बदमाशों की वारदात CCTV में कैद

ग्रामीण SP विद्यासागर ने कहा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो की हम गंभीरता से जांच कर रहे हैं. यदि यह वीडियो असली पाया जाता है और महिला के पास अवैध हथियार है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

देखें वीडियो...

फिलहाल, मुजफ्फरपुर पुलिस की साइबर सेल वीडियो की लोकेशन ट्रेस करने, समय निर्धारित करने और वीडियो में नजर आ रही महिला की पहचान सुनिश्चित करने में जुटी हुई है. यह भी जांच की जा रही है कि क्या वीडियो किसी आपराधिक उद्देश्य से बनाया गया या फिर यह केवल दिखावा था. पुलिस की ओर से यह भी कहा गया है कि यदि कोई और व्यक्ति इस मामले से जुड़ा पाया गया तो उसके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement