बिहार: बाइक से आए लुटेरों ने व्यापारी पर तानी पिस्टल, विरोध करने पर गोली मारकर हत्या- Video

बिहार के वैशाली से खौफनाक वारदात का मामला सामने आया है. यहां एक बाइक से आए तीन लुटेरों ने एक व्यापारी की दुकान में गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद भागने के दौरान एक को लोगों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया.

Advertisement
वैशाली में व्यापारी की गोली मारकर हत्या वैशाली में व्यापारी की गोली मारकर हत्या

संदीप आनंद

  • वैशाली,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 10:37 AM IST

बिहार के वैशाली के महुआ से दुस्साहस वाली खौफनाक वारदात की तस्वीर सामने आई है. जहां शाम ढलते एक गल्ला व्यापारी पर बाइक से आए तीन बदमाशों ने पिस्टल तान दी. वहीं, इस दौरान दुकान पर मौजूद जब व्यापारी के बेटे ने विरोध किया तो लुटेरों ने व्यापारी को गोली मार दी. जिससे व्यापारी की मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार महुआ के व्यस्त बाजार में देर शाम विनोद चौधरी अपने किराना और गल्ले की दुकान पर दिन भर का हिसाब किताब निपटाने में जुटे थे. तभी एक बाइक पर सवार तीन लुटेरे दुकान में दाखिल हुए और दाखिल होते ही सीधे विनोद चौधरी पर पिस्टल तान दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बक्सर: बालू विवाद में ट्रिपल मर्डर, एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या

पास में नीली शर्ट में खड़े बेटे ने पिता को बचाने की कोशिश की तो लुटेरों ने सीधे पिता को गोली मार दी और पिता की मौके पर ही मौत हो गई. खौफनाक हत्या की इस वारदात के बाद दो लुटेरे  मौके से भाग निकले. जबकि एक को लोगों ने पकड़ लिया. पकडे़ गए लुटेरे की भीड़ ने लात घूंसों से पिटाई शुरू कर दिया तो, लुटेरा दहाड़े मार कर जान की भीख मांगता दिखा.

वहीं, सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई. फिलहाल पुलिस पकड़े गए लुटेरे को कब्जे में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इस घटना को लेकर RJD विधायक मुकेश रौशन ने सुशासन के दावे पर सवाल खड़ा किया है. साथ ही उन्होंने मौके पर पहुंचे वैशाली के SP को पंचायत के बीच खोटी सुना दिया.

Advertisement

SP वैशाली ललित मोहन शर्मा ने बताया कि 3 अपराधी दुकान में घुसे थे , पैसे की मांग हुई है. विरोध करने पर छीनने की कोशिश हुई और गोली मारकर व्यापारी की हत्या कर दी गई. एक आरोपी को पकड़ लिया गया है. जबकि दो अन्य की तलाश जारी है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement