बिहार: आरा में ट्रिपल मर्डर से हड़कंप, जमीन विवाद में मां और दो बेटों का कत्ल

बिहार के आरा में ट्रिपल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई है. 12 अगस्त की रात से गायब मां और दो बेटों की लाश अब नदी किनारे मिली है. पुलिस ने बताया कि तीनों की हत्या जमीन विवाद में की गई है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

Advertisement
आरा में ट्रिपल मर्डर से सनसनी आरा में ट्रिपल मर्डर से सनसनी

सोनू कुमार सिंह

  • आरा,
  • 15 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 9:35 PM IST

बिहार के आरा में अपराधियों का तांडव लागातार जारी है. अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव में एक साथ तीन लोगों की हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. पहले से चले आ रहे जमीन विवाद को लेकर मां और उसके दो बेटों सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई.

मां और दो बेटों की हत्या

Advertisement

इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश तीनों शवों को ठिकाने लगाने के लिए सोन नदी से सटे इलाके में फेंककर फरार हो गए. जिन तीन लोगों की हत्या हुई है वो तीनों दो दिन से घर से लापता थे. एक साथ मां और दोनों बेटों का शव बरामद किया गया है.

मृतकों की पहचान अजीमाबाद थाना क्षेत्र के नूरपुर गांव की रहने वाली शांति कुंवर और उनके दो बेटे सुदन कुमार और बुधन कुमार के रूप में हुई है. वहीं एक ही परिवार के तीन लोगों के हत्या की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार, पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंची और हत्या कर फेंके गए तीनों शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम  के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.

जमीन विवाद में हुई तीनों की हत्या

Advertisement

इसके साथ ही पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम बुलाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी. पुलिस को तफ्तीश के दौरान पता चला कि इन तीनों हत्याओं के पीछे जमीन विवाद सबसे बड़ा कारण है. गांव के ही नामजद लोगों ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल आरोपी भोला चौधरी समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ कर रही है. 

जानकारी के अनुसार नूरपुर गांव निवासी सुधन चौधरी 12 अगस्त को अपने घर से शौच करने निकला था. जब काफी देर रात वो घर वापस नहीं लौटा तो उसे खोजने के लिए घर के ही दो सदस्य उसकी मां शांति कुंवर और उसका भाई बुधन चौधरी निकले और वो भी उसी समय से लापता हो गए.

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

गुरुवार को जब स्थानीय ग्रामीण शौच के लिए सोन घाट की तरफ जा रहे थे तभी इन शवों से आ रहे बदबू के आधार पर जाकर देखा तो एक साथ तीन शवों देख लोग हैरान हो गए. वहीं इस घटना को लेकर जानकारी देते हुए भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि तीनों लोगों की हत्या पूर्व के जमीन विवाद के वजह से हुई है. इस कांड को अंजाम देने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है. 

Advertisement

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement