तेजस्वी ने नीतीश पर साधा निशाना तो सम्राट चौधरी ने दिया करारा जवाब

बिहार में सत्ता परिवर्तन होने के बाद तेजस्वी यादव ने एक बार फिर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, बिहार की जनता भी नीतीश कुमार से ऊब चुकी है. केके पाठक जैसे अधिकारी मुख्यमंत्री की बात नहीं सुन रहे हैं. उन्होंने कहा, जीतन राम मांझी ने बिल्कुल सही बात कही है, चार विधायक वाली मांझी की पार्टी के बदौलत ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं.

Advertisement

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 1:00 PM IST

बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद लगभग एक महीने पूरे होने के बाद भी कैबिनट विस्तार नहीं होने पर तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अब मुख्यमंत्री पद पर रहकर ऊब चुके हैं और उनका काम में मन नहीं लग रहा है.

उन्होंने कहा, बिहार की जनता भी नीतीश कुमार से ऊब चुकी है. केके पाठक जैसे अधिकारी मुख्यमंत्री की बात नहीं सुन रहे हैं. उन्होंने कहा, जीतन राम मांझी ने बिल्कुल सही बात कही है, चार विधायक वाली मांझी की पार्टी के बदौलत ही नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं.

Advertisement

तेजस्वी ने कहा, मांझी ने नीतीश कुमार के आसपास कैकई होने की बात कही है मैं तो कहता हूं कि मंथरा भी नीतीश कुमार के आसपास मौजूद है. नीतीश कुमार के बार-बार पलटने से बिहार को फायदा नहीं बल्कि नुकसान हो रहा है.

सम्राट चौधरी ने तेजस्वी को दिया जवाब

तेजस्वी यादव द्वारा सरकार पर निशाना साधे जाने पर डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने उन पर पलटवार किया है. सम्राट चौधरी ने कहा, ये लुटेरे लोग हैं, पैसे के दम पर सत्ता हथियाना चाहते थे.

उन्होंने कहा, सत्ता में बैठकर भ्रष्टाचार करते रहे और उसे हथियाना के लिए पैसे का खेल खेला गया, इस मामले में कार्रवाई होगी चिंता मत करिए, हमारे पास 128 विधायकों का बहुमत था लेकिन पैसे का खेल खेला गया.

तेजस्वी के जन विश्वास यात्रा का पहला चरण पूरा

Advertisement

बता दें कि तेजस्वी यादव ने जन विश्वास यात्रा का पहला चरण पूरा कर लिया है. आज तेजस्वी यादव पटना में है और सोमवार को एक बार फिर से अपनी यात्रा के दूसरे चरण में निकलेंगे.

तेजस्वी यादव ने 3 मार्च को पटना के गांधी मैदान में होने वाली जन विश्वास महारैली के लिए लोगों को न्योता देना शुरू कर दिया है. दूसरे चरण की यात्रा में तेजस्वी कोई जनसभा नहीं करेंगे केवल अलग-अलग जिलों में उनका रोड शो होगा.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement