पश्चिमी चंपारण में जहरीली शराब पीने से सात की मौत, जांच के लिए स्पेशल टीम गठित

बिहार के पश्चिमी चंपारण में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई. हालांकि प्रशासन ने अभी शराब से मौत होने की पुष्टि नहीं की है. पश्चिमी चंपारण के उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि जांच टीम को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. टीम यह भी पता लगाएगी कि पिछले तीन-चार दिनों में लौरिया क्षेत्र में किन-किन लोगों की मौत हुई.

Advertisement
Bihar hooch tragedy (Representative Image) Bihar hooch tragedy (Representative Image)

aajtak.in

  • पश्चिमी चंपारण,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:12 PM IST

बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के लौरिया थाना क्षेत्र में संदिग्ध जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत हो गई. हालांकि प्रशासन ने अभी तक मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की है. एसपी शौर्य सुमन ने रविवार को बताया कि घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है.

जहरीली शराब पीने से मौत ?

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले चार दिनों में सात लोगों की मौत हुई है. इनमें से पहली मौत 15 जनवरी को हुई थी, लेकिन पुलिस को इन मौतों की सूचना 21 जनवरी को मिली. मृतकों के शव को पहले ही अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा चुका था, जिससे मौत के कारण का पता लगाना और मुश्किल हो गया है.

Advertisement

पश्चिमी चंपारण के एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि सात मौतों में से दो मामलों में शराब से संबंधित होने की पुष्टि नहीं हुई है. एक व्यक्ति की मौत ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई, जबकि दूसरे को लकवा मार गया था. बाकी पांच मौतों का कारण स्पष्ट नहीं है.

जांच के लिए स्पेशल टीम गठित

पश्चिमी चंपारण के उप विकास आयुक्त सुमित कुमार ने बताया कि जांच टीम को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया है. टीम यह भी पता लगाएगी कि पिछले तीन-चार दिनों में लौरिया क्षेत्र में किन-किन लोगों की मौत हुई.

मृतकों के परिजनों का कहना है कि सभी ने जहरीली शराब का सेवन किया था. एक मृतक के भाई ने बताया, 'मेरे भाई प्रदीप ने अपने दोस्त मनीष के साथ शराब पी थी. दोनों की मौत हो गई.'

Advertisement

गौरतलब है कि अप्रैल 2016 से बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर पूर्ण प्रतिबंध लागू है. इसके बावजूद राज्य में जहरीली शराब से मौत की घटनाएं समय-समय पर सामने आती रहती हैं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement