शराबबंदी से परेशान 2 करोड़ का भैंसा! मालिक बोला- बिहार में बीयर न मिलने से सुस्त

सोनपुर मेले में इस बार 2 करोड़ का भैसा 'राजा' आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. हरियाणा से आए इस भैसे की खासियत है इसकी पोषणयुक्त खुराक और रोज सुबह-शाम बियर पीने की आदत. बिहार में शराबबंदी के कारण 'राजा' सुस्त और परेशान नजर आ रहा है.

Advertisement
सोनपुर मेले में आया 2 करोड़ का भैंसा सोनपुर मेले में आया 2 करोड़ का भैंसा

संदीप आनंद

  • सोनपुर ,
  • 18 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:07 PM IST

बिहार के सोनपुर मेले में हर साल की तरह इस बार भी देशभर से आए पशु और उनके व्यापारियों ने रौनक बढ़ाई है. मेले में गाय, बैल, भैंस और घोड़ों की खरीद-बिक्री तो होती ही है, लेकिन इस साल हरियाणा से आए एक भैसे ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है. 

हरियाणा के जींद से लाए गए इस भैसे का नाम 'राजा' है, जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह भैसा न सिर्फ अपनी लंबी-चौड़ी कद-काठी और दमदार स्वास्थ्य के लिए मशहूर है, बल्कि इसकी खासियत इसकी अनोखी खुराक है.

Advertisement

2 करोड़ के भैंसे को देखने के लिए उमड़ी भीड़

राजा को रोजाना सेव, चना, गेहूं का दाना, दूध, और पौष्टिक चारा दिया जाता है. इसके अलावा, इसे सुबह-शाम बियर पिलाई जाती है, जो इसकी चुस्ती-फुर्ती बनाए रखने में मदद करती है.

भैसे के मालिक रामजतन यादव बताते हैं कि राजा हरियाणा की एक खास नस्ल का भैसा है. सोनपुर मेले में राजा को देखने के लिए भीड़ उमड़ रही है, लेकिन बिहार की शराबबंदी नीति के चलते यह भैसा परेशान और सुस्त नजर आ रहा है. पिछले चार दिनों से बिना बियर के राजा का मूड खराब है और वह अपनी नियमित खुराक भी ठीक से नहीं खा रहा है.

शराबबंदी के चलते भैंस को नहीं मिल पा रही है बियर 

रामजतन ने बताया कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में यात्रा के दौरान सब कुछ ठीक था, लेकिन बिहार में शराब न मिलने के कारण 'राजा' की हालत बिगड़ रही है. इसके बावजूद, राजा सोनपुर मेले में चर्चा का केंद्र बना हुआ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement