गोरखपुर: बेटे को काटा तो पिता ने दौड़ा-दौड़ाकर आवारा कुत्ते को मारी गोली

गोरखपुर में एक पिता ने आवारा कुत्ते को दो गोली मारी और उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि आवारा कुत्ते ने उसके बच्चे को काट लिया था. इससे गुस्साए शख्स ने कुत्ते को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मार दी और उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई.

Advertisement
युवक ने आवारा कुत्ते को मारी गोली युवक ने आवारा कुत्ते को मारी गोली

रवि गुप्ता

  • गोरखपुर,
  • 13 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स ने आवारा कुत्ते को गोली मार दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आवारा कुत्ते ने उसके बच्चे को काट लिया था. इससे गुस्साए पिता ने कुत्ते को दौड़ा-दौड़ा कर गोली मार दी और उसकी मौत हो गई. 

Advertisement

इस घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई. स्थानीय लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. यह घटना खोराबार थाना क्षेत्र के सहारा स्टेट में स्थित पार्क में सोमवार की दोपहर हुई. कुछ बुजुर्ग धूप सेक रहे थे और पास में ही कुछ बच्चे खेल रहे थे. इसी दौरान काले रंग का कुत्ता आया और उनसे बच्चे को काट लिया. 

गुस्साए युवक ने कुत्ते को मारी दो गोलियां 

इससे गुस्साए शख्स ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से कुत्ते को दो गोलियां मार दी और फरार हो गया. गोली चलने से इलाके में दहशत फैल गई और लोग इधर-उधर दौड़ने लगे. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना की सूचना थाने में दर्ज कराई. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि आरोपी बोल रहा था कि इस कुत्ते ने उसके बेटे दांत लगा दिया. जिसके कारण उसने गोली मारी.

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

वहीं इस मामले पर सीओ कैंट अंशिका वर्मा ने बताया कि एक एनजीओ के माध्यम से तहरीर मिली है. कि एक युवक ने आवरा कुत्ते को गोली मार कर उसे मौत के घाट उतारा. इस मामले में एक अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज कर की गई है. सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement