बिहार: सीवान में रईस खान गिरोह का पर्दाफाश, AK-47 और भारी हथियारों के साथ तीन गिरफ्तार

सीवान पुलिस ने रईस खान गिरोह का बड़ा पर्दाफाश किया. ग्यासपुर क्षेत्र में छापेमारी के दौरान AK-47, देशी कट्टा और भारी मात्रा में गोलियां जब्त की गईं. इस मामले में अब्दुल कलाम आजाद, बाबू अली अंसारी और समीना खातून को गिरफ्तार किया गया. एसपी मनोज तिवारी ने इसकी जानकारी दी.

Advertisement
AK 47  rifles (Photo: wikipedia) AK 47 rifles (Photo: wikipedia)

रोहित कुमार सिंह

  • सीवान,
  • 08 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 8:04 PM IST

बिहार के सीवान में बुधवार को रईस खान गिरोह का पर्दाफाश किया गया. एसपी मनोज तिवारी के निर्देश पर एसडीपीओ सदर अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने ग्यासपुर क्षेत्र में छापेमारी की. इस दौरान गिरोह के सदस्य भारी मात्रा में हथियार छुपाकर रखे पाए गए.

छापेमारी में अब्दुल कलाम आजाद के घर से AK-47 असॉल्ट राइफल, एक देशी कट्टा और कई सैंकड़ों गोलियां बरामद हुईं. वहीं समीना खातून के घर से दो नाली बंदूक और गोलियां जब्त की गईं. पुलिस ने बताया कि ये हथियार किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए रखे गए थे.

Advertisement

रईस खान गैंग का पर्दाफाश

इस पूरे मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार लोगों में अब्दुल कलाम आजाद, बाबू अली अंसारी और समीना खातून शामिल हैं. सभी को आगे की जांच के लिए पुलिस हिरासत में भेजा गया है.

AK-47 असॉल्ट राइफल बरामद

एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि रईस खान और अयूब खान के संगठन के खिलाफ यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाईयों से अपराधियों में डर पैदा होगा और सुरक्षा बलों का संदेश साफ है कि कानून के हाथ लंबा हैं. सीवान पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में कानून और सुरक्षा की स्थिति को मजबूत करने में महत्वपूर्ण मानी जा रही है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement