समस्तीपुर: प्रतिमा विसर्जन के दौरान हादसा, ट्रैक्टर पलटा, दो मासूमों की मौत

समस्तीपुर के चकमहेसी थाना क्षेत्र में प्रतिमा विसर्जन से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर पलट गया. हादसे में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. ट्रैक्टर शांति नदी पुल के पास करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में गिर गया. स्थानीय लोगों ने जेसीबी की मदद से राहत-बचाव का काम किया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Advertisement
हादसे में दो बच्चों की हुई मौत (Photo: Screengrab) हादसे में दो बच्चों की हुई मौत (Photo: Screengrab)

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 25 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:14 PM IST

बिहार के समस्तीपुर में सरस्वती पूजा की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरा ट्रैक्टर हादसे का शिकार हो गया. चकमहेसी थाना क्षेत्र के नामापुर गांव स्थित शांति नदी पुल के पास ट्रैक्टर असंतुलित होकर करीब 20 फीट नीचे गड्ढे में पलट गया, जिससे दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.

Advertisement

विसर्जन के बाद घर लौटने के दौरान हादसा

जानकारी के अनुसार,चकमहेसी थाना क्षेत्र के भुसकौल गांव से 20 से 30 लोग एक ट्रैक्टर पर सवार होकर सोरमार ढाल से नामापुर शांति नदी किनारे सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के लिए गए थे. विसर्जन के बाद सभी लोग उसी ट्रैक्टर से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान शांति नदी पुल के पास सामने से आ रहे एक चार पहिया वाहन को साइड देने के प्रयास में ट्रैक्टर असंतुलित हो गया और सड़क से नीचे पलट गया.

ट्रैक्टर पलटते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. कई श्रद्धालु उसके नीचे दब गए. घटना की जानकारी मिलते ही नामापुर, चकमहेसी और आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गए. स्थानीय लोगों ने तुरंत जेसीबी मंगवाकर ट्रैक्टर के ढाले को उठवाया और राहत-बचाव कार्य शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया.

Advertisement

ट्रैक्टर पलटते ही नीचे दब गए कई लोग

हादसे में चार बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही थी, जिन्हें आनन-फानन में कल्याणपुर पीएचसी ले जाया गया. वहां डॉक्टरों ने भुसकौल गांव निवासी उमाशंकर ठाकुर के 7 साल के बेटे  अभिराज और 4 साल की बेटी  अनुष्का को मृत घोषित कर दिया. 

वहीं इसी गांव के विजय त्रिवेदी और बिट्टू राम के पुत्र सुमन कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement