Bihar: निलंबित ASI के घर से मिला हथियारों का जखीरा, AK-47 और 1.40 करोड़ कैश बरामद

समस्तीपुर जिले के सुल्तानपुर गांव में निलंबित एएसआई सरोज सिंह के घर पटना एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस ने संयुक्त छापेमारी की. वहां से AK-47, इंसास राइफल, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, 1.40 करोड़ नकद और जमीन के कागजात बरामद हुए. सरोज सिंह समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को बड़ी साजिश की आशंका है. जांच जारी है.

Advertisement
निलंबित ASI के घर से मिली AK-47 निलंबित ASI के घर से मिली AK-47

जहांगीर आलम

  • समस्तीपुर,
  • 06 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:12 PM IST

समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में सोमवार को पटना एसटीएफ और समस्तीपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. निलंबित एएसआई सरोज सिंह के घर छापेमारी कर हथियारों का जखीरा बरामद किया गया.

सुबह करीब 3 बजे पुलिस ने सरोज सिंह के घर को चारों तरफ से घेर लिया गया. तलाशी में AK-47, इंसास राइफल, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस, नगद 1.40 करोड़ रुपए, करोड़ों की जमीन से जुड़े दस्तावेज और कई फर्जी मोहर बरामद किए गए.

Advertisement

निलंबित एएसआई के घर से मिला हथियारों का जखीरा

पुलिस ने सरोज सिंह के अलावा परशुराम सिंह, विश्वजीत सिंह (सुल्तानपुर), निशांत कुमार राय (भूथरी बछवारा, बेगूसराय), और मुन्ना यादव (जलालपुर मोहनपुर) को भी गिरफ्तार किया. बताया गया कि प्रिंस मुखिया और नवीन सिंह की हत्या की साजिश के लिए इन हथियारों को जुटाया गया था. इसकी जानकारी एसटीएफ को पहले ही मिल गई थी.

छापेमारी के बाद सरोज सिंह की निशानदेही पर पटना के कई ठिकानों पर भी कार्रवाई की गई. वहां से 1.40 करोड़ रुपये नकद और जमीन संबंधी कागजात मिले. सरोज सिंह पहले जहानाबाद में ट्रैफिक पुलिस में कार्यरत था. उस पर मोहिउद्दीननगर थाने में पहले से 9 आपराधिक केस दर्ज हैं.

आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी

पुलिस का कहना है कि एक बड़ी वारदात को होने से पहले ही टाल दिया गया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनके आपराधिक नेटवर्क की जांच की जा रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement