न पीने का पानी, न बैठने की जगह, टीचर लगाते हैं झाड़ू... कब सुधरेगा बिहार के इस बदहाल स्कूल का हाल

सहरसा के पूरब बाजार स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय 1994 में स्थापित हुआ था, लेकिन 31 साल बाद भी स्कूल का अपना भवन और चहारदीवारी नहीं बन पाई है. करीब 1300 छात्राएं दो कमरों में पढ़ने को मजबूर हैं. बाउंड्री और पेयजल के अभाव में छात्राएं और शिक्षक असुरक्षित माहौल में शिक्षा देने और लेने को मजबूर हैं.

Advertisement
स्कूल में छात्राओं के लिए असुरक्षित माहौल (Photo: Dheeraj Kumar Singh/ITG) स्कूल में छात्राओं के लिए असुरक्षित माहौल (Photo: Dheeraj Kumar Singh/ITG)

धीरज कुमार सिंह

  • सहरसा,
  • 18 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

बिहार में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वर्ष 1994 में राज्य सरकार के तत्कालीन वित्त मंत्री शंकर टेकरीवाल ने दो गर्ल्स हाई स्कूल की स्थापना की थी. इनमें एक स्कूल पटना सिटी में और दूसरा सहरसा के पूरब बाजार में स्थित राजकीय कन्या उच्च विद्यालय है. स्थापना के 31 वर्ष बीत जाने के बाद भी सहरसा का यह विद्यालय बुनियादी सुविधाओं से वंचित है.

Advertisement

राजकीय कन्या उच्च विद्यालय पूरब बाजार में फिलहाल करीब 1300 से 1400 छात्राएं नामांकित हैं. स्कूल में 9वीं से 12वीं तक की पढ़ाई होती है और कुल 10 सेक्शन संचालित हैं. इसके बावजूद स्कूल के पास केवल टीन शेड में बने दो कमरे हैं, जिनमें सभी छात्राओं को बैठाकर पढ़ाया जाता है. जगह की कमी के कारण कई छात्राओं को बैठने तक की सुविधा नहीं मिल पाती, जिससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है.

गर्ल्स हाई स्कूल बुनियादी सुविधाओं से वंचित

स्कूल की सबसे बड़ी समस्या चहारदीवारी का न होना है. बाउंड्री नहीं होने के कारण स्कूल परिसर में दिनभर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. इससे छात्राएं खुद को असुरक्षित महसूस करती हैं. छात्राओं ने बताया कि कई बार चापाकल लगाया गया, लेकिन बाहर के लड़के उसे उखाड़ कर ले गए. इसके चलते स्कूल में पीने के पानी की गंभीर समस्या बनी हुई है. विभाग की ओर से दीवार खड़ी कर नल का प्वाइंट तो दिया गया है, लेकिन अब तक उसमें नल नहीं लगाया गया है.

Advertisement

छात्राओं का कहना है कि पानी की कमी, बैठने की जगह न होना और असुरक्षित माहौल के कारण पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है. 9वीं कक्षा की छात्रा फिनाश प्रवीण, कशिश कुमारी और 10वीं की छात्रा मुस्कान प्रवीण ने बताया कि बाउंड्री नहीं होने से डर बना रहता है और पानी की व्यवस्था न होने से उन्हें काफी परेशानी होती है.

सफाई और अन्य काम शिक्षक खुद करते हैं

विद्यालय के प्राचार्य सुभाशीष झा ने बताया कि भवन और चहारदीवारी के लिए वर्षों से विभाग को पत्र लिखा जा रहा है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. स्कूल में 4th ग्रेड के 9 स्वीकृत पद हैं, लेकिन एक भी कर्मचारी कार्यरत नहीं है. सफाई और अन्य काम शिक्षक खुद करते हैं. बाउंड्री के अभाव में रोज असामाजिक तत्वों से सामना करना पड़ता है और सुरक्षा को लेकर हमेशा डर बना रहता है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement