बिहार: बहस के दौरान RJD कार्यकर्ता ने JDU के नेता को जड़ दिया थप्पड़, मचा बवाल

बिहार के रोहतास में एक अखबार के डिबेट कार्यक्रम के दौरान उस समय बवाल मच गया जब राजद कार्यकर्ता इमरान खान ने जदयू कार्यकर्ता दिनेश चंद्रवंशी को बहस के बीच थप्पड़ मार दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई. मौके पर मौजूद पत्रकारों और पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया. राज्य में विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक तनाव बढ़ने लगा है.

Advertisement
कार्यक्रम के दौरान भिड़ गए दो नेता (Photo: Screengrab) कार्यक्रम के दौरान भिड़ गए दो नेता (Photo: Screengrab)

रंजन कुमार 

  • रोहतास,
  • 21 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:37 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच राजनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है. इसका ताजा उदाहरण रोहतास जिले के चेनारी में देखने को मिला, जहां एक निजी अखबार द्वारा आयोजित चौपाल डिबेट कार्यक्रम के दौरान राजद और जदयू कार्यकर्ताओं के बीच जमकर विवाद हुआ. बहस के बीच ही आरजेडी कार्यकर्ता इमरान खान ने जेडीयू नेता दिनेश चंद्रवंशी को थप्पड़ जड़ दिया जिससे माहौल अचानक गरमा गया.

Advertisement

बहस के दौरान जड़ दिया थप्पड़

जानकारी के मुताबिक चेनारी के डाक बंगला परिसर में एक अखबार का चुनावी डिबेट कार्यक्रम आयोजित किया गया था. कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग दलों के प्रतिनिधि अपने-अपने दल के एजेंडे और विकास कार्यों की चर्चा कर रहे थे. इस बीच जब जेडीयू नेता दिनेश चंद्रवंशी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों की जानकारी दे रहे थे तभी राजद कार्यकर्ता इमरान खान उग्र हो गए और मंच पर ही उन्हें थप्पड़ मार दिया.

थप्पड़ लगते ही दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और बहस मारपीट में बदल गई. डिबेट स्थल पर मौजूद पत्रकारों और पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग किया और स्थिति को नियंत्रित किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

आरजेडी कार्यकर्ता ने दी गोली मारने की धमकी: दिनेश चंद्रवंशी

Advertisement

जेडीयू नेता दिनेश चंद्रवंशी ने आरोप लगाया कि आरजेडी के उस कार्यकर्ता ने उन्हें गोली मारने की धमकी दी और गला दबाने की भी कोशिश की. उनका कहना है कि वो केवल मुख्यमंत्री के विकास कार्यों की जानकारी दे रहे थे तभी राजद कार्यकर्ता ने उन पर हमला कर दिया जिससे उन्हें गंभीर चोट आई हैं.

इस घटना ने चुनावी माहौल में राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं के बीच बढ़ते तनाव को उजागर कर दिया है. स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement