दरभंगा में दिनदहाड़े लूट... किराना व्यापारियों को पीटकर ढाई लाख लूट ले गए बदमाश

दरभंगा में एफसीआई गोदाम के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने मधुबनी से आए दो किराना व्यवसायियों से दिनदहाड़े ढाई से तीन लाख रुपये लूट लिए. विरोध करने पर दोनों को पिस्टल की बट और लोहे की रॉड से बुरी तरह पीटा गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का दावा किया है.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा,
  • 12 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

बिहार के दरभंगा में सोमवार को यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के एफसीआई गोदाम के पास किराना व्यवसाय से जुड़े दो लोगों को बाइक सवार दो बदमाशों ने लूट लिया और पिस्टल की बट व लोहे की रॉड से बेरहमी से पीटा. पीड़ित के शिकायत पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

Advertisement

दरअसल, मधुबनी जिले के घोघरडीहा निवासी किराना व्यवसायी राजकुमार जैन और संजीत कुमार दरभंगा में थोक खरीदारी करने पहुंचे थे. ट्रेन से दरभंगा स्टेशन पहुंचने के बाद वे ऑटो से बाजार की ओर जा रहे थे. इस दौरान एफसीआई गोदाम के पास बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ऑटो को रोका, चाभी निकाल दी और दोनों व्यवसायियों को ऑटो से बाहर खींच लिया.

यह भी पढ़ें: Bihar: दरभंगा में शादी के बाद दुल्हन का पिस्टल की नोक पर अपहरण, दूल्हा बोला खर्च वापस करो

प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के अनुसार, अपराधियों ने पहले पिस्टल दिखाकर डराया और जैसे ही व्यवसायियों ने विरोध किया, दोनों को लोहे की रॉड और पिस्टल के बट से पीटना शुरू कर दिया. हमले के दौरान बदमाश लगभग ढाई से तीन लाख रुपये से भरा बैग लेकर फरार हो गए. मारपीट से घायल व्यवसायियों को गंभीर हालत में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (DMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है.

Advertisement
संजीत कुमार.

घायल राजकुमार जैन ने बताया कि उनके पास लाखों रुपये थे, जो लूट लिए गए. विरोध करने पर अपराधियों ने उन्हें और उनके भतीजे संजीत कुमार को बुरी तरह पीटा और गोली मारने की धमकी दी. वहीं, संजीत कुमार ने कहा कि घटना इतनी तेजी से घटी कि उन्हें कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला. वे बैग में रखे पैसों की सही रकम नहीं बता पाए, लेकिन उसमें मोटी रकम थी.

राजकुमार जैन

मामले में SDPO ने कही ये बात

घटना की जानकारी मिलते ही SDPO अमित कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. उन्होंने अस्पताल जाकर घायलों से पूछताछ भी की और बताया कि अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement