RJD विधायक रीतलाल यादव के घर छापा, सैकड़ों पुलिसवाले-ड्रोन से कार्रवाई, MLA ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

बिहार की राजधानी पटना में आरजेडी विधायक रीतलाल यादव के घर पर एसटीएफ और पुलिस की टीम ने छापेमारी की है. इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. वहीं रीतलाल यादव ने अधिकारियों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है और कहा है कि ये कार्रवाई राजनीतिक द्वेषपूर्ण भावना और ओछी मानसिकता का परिचायक है.

Advertisement
आरजेडी विधायक के घर एसटीएफ का छापा आरजेडी विधायक के घर एसटीएफ का छापा

रोहित कुमार सिंह / शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 11 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

पटना के दानापुर में स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और पुलिस ने लालू यादव की पार्टी RJD के विधायक रीतलाल यादव के आवास पर छापेमारी की है. छापेमारी की यह कार्रवाई पटना के सिटी एसपी के नेतृत्व में की गई. मौके पर दानापुर एसपी समेत कई थाना क्षेत्रों की पुलिस फोर्स मौजूद है. ड्रोन के जरिए उनके घर पर नजर रखी जा रही है.

Advertisement

बताया जा रहा है कि छापेमारी की योजना काफी गोपनीय तरीके से बनाई गई थी ताकि कोई सूचना लीक न हो और प्रभावी एक्शन हो सके. सैकड़ों की संख्या में सुरक्षाकर्मी मौके पर तैनात हैं और स्पेशल फोर्स भी बुलाई गई है जिससे पूरे इलाके में सनसनी मच गई.

सूत्रों के मुताबिक STF को खुफिया इनपुट मिला था जिसके आधार पर यह छापेमारी की गई. वहीं इस छापेमारी को लेकर विधायक रीतलाल यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. 

रीतलाल यादव ने लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

रीतलाल यादव ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'चुनाव से पहले करीब 1000-1500 की संख्या मे बिहार पुलिस, प्रशासन बिना किसी सर्च वारंट के और बिना सूचना के मेरे घर छापेमारी कर मुझे और मेरे परिजनों को अकारण मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा, सुबह से लगातार अभी तक परेशान किया जा रहा है और पूछने पर कुछ बताया भी नहीं जा रहा है.'

Advertisement

उन्होंने दूसरे पोस्ट में लिखा, 'घर की महिलाओं को बेवजह तंग किया जा रहा है, मेरी सामाजिक और राजनीतिक छवि को धूमिल करने की असफल कोशिश की जा रही है. उससे यह साबित होता है कि ये कार्रवाई राजनीतिक द्वेषपूर्ण भावना और ओछी मानसिकता का परिचायक है. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement