राज्य के सियासी घटनाक्रम को लेकर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान वो सीएम नीतीश कुमार के इस्तीफे को लेकर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश ने जो काम किया है, उस पर बिहार का बच्चा-बच्चा हंस रहा है. बिहार की प्रतिष्ठा गिरी है. चुनाव में जनता उन्हें सबक सिखाएगी.
पूर्णिया लोकसभा सीट से पूर्व सांसद पप्पू सिंह के निजी आवास पर हुई कांग्रेस के 18 विधायकों की बैठक में अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार आती-जाती रहती है. कांग्रेस पार्टी सरकार की चिंता कभी नहीं करती. सेकुलरिज्म, संविधान और जम्हूरियत की लड़ाई हमेशा कांग्रेस लड़ती रहेगी. चुनाव आने वाला है, जिस तरह नीतीश कुमार ने बिहार की जनता को शर्मसार किया है, निश्चित रूप से जनता उन्हें दंड देगी.
ये भी पढ़ें- 'Samrat Chaudhary ने पगड़ी इसलिए नहीं खोली है...', RJD नेता अब्दुल बारी का तंज
उन्होंने कहा, कभी स्वतंत्रता आंदोलन से लेकर देश के निर्माण में सेनानियों की जो भूमिका रही थी, उस पर उन्होंने कालिख पोतने का काम किया है. वो हमेशा कहा करते थे ये लोग इतिहास बदल रहे हैं. ये लोग संविधान बदलना चाहते हैं. आज भी यहां आने के पहले टीवी में सीएम नीतीश कुमार का स्टेटमेंट देखा. इसमें वो कह रहे थे कि हमको ठीक से काम करने नहीं दिया जा रहा था.
'उन्होंने तेजस्वी को भविष्य का नेता डिक्लेयर किया था'
'मैं पूछना चाहता हूं कि कई बार विधानसभा में और विधानसभा के बाहर उन्होंने खुद ही भविष्य का नेता तेजस्वी यादव को डिक्लेयर किया था. अब तेजस्वी यादव और उनकी पार्टी पर कटाक्ष करते हैं. कांग्रेस पार्टी उनके लिए बुरी हो गई, ये किस तरह के समाजवादी नेता है. समाजवाद अवसरवाद में कैसा बदलता है, इसके परफेक्ट उदाहरण बनकर वो पूरे देश में उभरे हैं'.
उन्होंने केसी त्यागी पर भी हमला बोला. कहा कि केसी त्यागी और नीतीश के पैदा होने से पहले कांग्रेस पार्टी बनी थी. पिछले 100 साल से ज्यादा की पार्टी है. इस तरह की बात उन्हें शोभा नहीं देती. इस दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें सभी 19 कांग्रेस विधायकों का समर्थन है.
'30 जनवरी को होने वाली जनसभा ऐतिहासिक होगी'
गोकुल कृष्ण आश्रम में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस विधायकों की बैठक बुलाई गई है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा और पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में 30 जनवरी को होने वाली जनसभा ऐतिहासिक होगी. इसमें 2 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन दल के सभी शीर्ष नेताओं से कांग्रेस ने जनसभा में शामिल होने का आग्रह किया है. इसमें दीपांकर भट्टाचार्य, डी राजा, सीताराम येचुरी, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी प्रसाद यादव सरीखे नेता शामिल हैं.
उधर, पूर्णिया पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि बीजेपी ने कांग्रेस में फूट को लेकर जो प्रोपोजेंडा फैलाया था, उसका भेद बैठक में मौजूद हमारे विधायकों के संख्याबल से खुल चुका है. राहुल गांधी न्याय यात्रा के तहत सीमांचल में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 30 जनवरी को पूर्णिया में उनकी जनसभा होनी है. इसी को लेकर ये बैठक बुलाई गई है.
अमित सिंह