पटना के 'पावर सेंटर' 10 सर्कुलर रोड से लालू परिवार की विदाई, राबड़ी के आवास से रातोरात शिफ्ट हुआ सामान

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पटना स्थित अपना चर्चित आवास '10 सर्कुलर रोड' खाली करना शुरू कर दिया है. सरकार से मिले नोटिस और नए आवास के आवंटन के बाद रात के वक्त वहां से सामान शिफ्ट किया जा रहा है.

Advertisement
राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड से सामान रात के अंधेर में शिफ्ट हुआ. (Photo: ITG) राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड से सामान रात के अंधेर में शिफ्ट हुआ. (Photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:21 AM IST

बिहार की सियासत में करीब दो दशकों तक सत्ता और विपक्ष की धुरी रहा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी का '10 सर्कुलर रोड' बंगला अब खाली होने होने लगा है. राबड़ी देवी को राज्य सरकार द्वारा जारी नोटिस के बाद अब वहां से सामान शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

गुरुवार देर रात इस आवास से पिक-अप वैन के जरिए सामान बाहर निकलते देखा गया, जिसने राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं. यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह समाना किस स्थान पर भेजा गया है. मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, देर रात तक पिकअप वाहनों की आवाजाही जारी रही.

Advertisement

नई सरकार के गठन के बाद भवन निर्माण विभाग ने राबड़ी देवी को एक महीने पहले बंगला खाली करने का निर्देश दिया था. 2006 से 10 सर्कुलर आवास में रह रहे लालू परिवार के लिए सरकार ने हार्डिंग रोड में नया आवास आवंटित किया है. 

यह भी पढ़ें: लालू परिवार से क्यों छिन रहा 10 सर्कुलर रोड स्थित सरकारी आवास? जानें, इस बंगले की पूरी कहानी

2006 से लालू परिवार का था ठिकाना

हालांकि, तब आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने इस आदेश का कड़ा विरोध किया था और इसे राजनीतिक विद्वेष बताया था. लेकिन अब सामान की शिफ्टिंग से स्पष्ट हो गया है कि परिवार ने बंगला खाली करने का मन बना लिया है.

साल 2005 में सत्ता गंवाने के बाद लालू-राबड़ी परिवार '1 अणे मार्ग' से निकलकर '10 सर्कुलर रोड' में शिफ्ट हुआ था. तब से यह आवास राजद की हर छोटी-बड़ी गतिविधि का गवाह रहा है. इधर, पटना के महुआबाग इलाके में लालू-राबड़ी परिवार का निजी बंगला भी लगभग तैयार है. कहा जा रहा है कि भविष्य में लालू परिवार उसी निजी आवास में शिफ्ट हो सकता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राबड़ी देवी को न्यायाधीश पर 'पूर्वाग्रह' का शक, जज बदलने की मांग पर CBI-ED को कोर्ट का नोटिस

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement