बिहार के पूर्णिया में डायन के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाया, गांव में दहशत

पूर्णिया के टेटगामा गांव में डायन के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों को पीट-पीटकर जिंदा जला दिया गया. मरने वालों में दो महिलाएं और तीन पुरुष शामिल हैं. गांव में दहशत का माहौल है और पुलिस जांच में जुटी है, एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
एक परिवार के पांच लोगों की हत्या एक परिवार के पांच लोगों की हत्या

स्मित कुमार / रोहित कुमार सिंह

  • पूर्णिया,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

बिहार के पूर्णिया जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां डायन के शक में एक ही परिवार के पांच लोगों को पीट-पीटकर जिंदा जला दिया गया. यह सनसनीखेज वारदात मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव की है. जानकारी के मुताबिक, गांव के ही रामदेव उरांव के बेटे की झाड़-फूंक के दौरान मौत हो गई थी और दूसरे बेटे की तबीयत बिगड़ रही थी. इसी के बाद गांव वालों ने मौत की वजह डायन को मानते हुए एक परिवार को निशाना बनाया.

Advertisement

आरोप है कि बाबूलाल उरांव, सीता देवी, मनजीत उरांव, रनिया देवी और तपतो मोसमत को गांव के लोगों ने पहले बुरी तरह पीटा और फिर उन्हें जिंदा जलाकर मार डाला. सभी मृतक एक ही परिवार से हैं. घटना के बाद गांव में भय का माहौल है और कई लोग अपने घर छोड़कर चले गए हैं. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और डॉग स्क्वायड व एफएसएल टीम के साथ जांच कर रही है.

एक परिवार के पांच लोगों की हत्या

पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी नकुल कुमार को गिरफ्तार किया है, जिस पर जिंदा जलाने के लिए भीड़ को उकसाने का आरोप है. घटना में बचकर निकले मृतक के इकलौते वारिस ललित कुमार ने बताया कि उनके पूरे परिवार को डायन बताकर जला दिया गया. उन्होंने बताया कि हत्या के बाद शवों को पानी में फेंक दिया गया.

Advertisement

इस घटना पर एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि यह घटना रविवार रात की है. जिस इलाके में यह वारदात हुई वह पूरी तरह से आदिवासी इलाका है. इसके अलावा एसपी ने बताया कि यह मामला झाड़ फूंक और तंत्र-मंत्र से जुड़ा है. चार शवों को पास के तालाब से निकाल लिया गया है, सभी जली अवस्था में है.

पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की

इसके अलावा एसपी ने बताया कि यह कहना मुश्किल है कि पीट- पीटकर हत्या की उसके बाद जलाया या फिर जलाकर मार डाला. मृतक परिवार के एक बच्चे ने बताया कि इस वारदात में गांव के सभी लोग शामिल थे और फिलहाल पूरे गांव खाली हो चुका है. फिलहाल कोई प्राथमिक की दर्ज नहीं की गई है क्योंकि बच्चा काफी सहम हुआ है और ज्यादा जानकारी नहीं दे पा रहा है.

तेजस्वी ने सीएम पर साधा निशाना

राजद नेता तेजस्वी यादव ने इस दर्दनाक घटना पर X पर लिखा कि पूर्णिया में एक ही परिवार के 5 लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया. परसों सिवान में 3 लोगों की नरसंहार हत्या कर दी गई थी. इसके अलावा विगत दिनों बक्सर में नरसंहार में 3 को मौत के घाट उतारा गया था और भोजपुर में भी तीन की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. अपराधी सतर्क, मुख्यमंत्री अचेत.
भ्रष्ट भूंजा पार्टी मस्त, पुलिस पस्त!
DK की मौज क्योंकि DK ही असल बॉस

Advertisement

डीएसपी पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 5 बजे सोनू कुमार सिंह (16) के द्वारा हमें सूचना मिली कि उनके परिवार के 5 लोगों की झाड़ फुक के नाम पर हत्या कर दी गई. पहले परिवार के सभी सदस्यों को पीटा गया फिर जिंदा जलाकर मार दिया गया. जब हम वहां पहुंचे तो 5 लोगों के गायब होने की सूचना मिली. इसके बाद उन्हें तलाशना शुरू किया तो उनकी जाली हुई लाश बरामद हुई. जांच के दौरान पता चला कि रामदेव उनाव नाम के शख्स के एक बच्चे की तीन पहले मौत हो गई थी और उनके दूसरे बच्चे की तबीयत खबरा थी. झाड़-फूंक के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया. 


(रिपोर्ट- समित कुमार)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement