'पीटा, डांस कराया और फिर रेप किया....', दो बच्चों की मां ने सुनाई दरिंदगी की पूरी कहानी

पूर्णिया में हैवानियत की हद पार कर देने वाला मामला सामने आया है. 24 वर्षीय युवती के साथ गैरेज में सामूहिक दुष्कर्म और बेरहमी से मारपीट की गई. पीड़िता का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया. घटना ने इंसानियत और कानून-व्यवस्था दोनों को झकझोर दिया है.

Advertisement
'साहब! बहुत मारा हमको, रेप किया',पीड़िता की आपबीती ने डराया (Photo: representational image) 'साहब! बहुत मारा हमको, रेप किया',पीड़िता की आपबीती ने डराया (Photo: representational image)

स्मित कुमार

  • पूर्णिया ,
  • 14 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

बिहार में पूर्णिया जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसने न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, बल्कि समाज की रूह को भी झकझोर दिया है. शनिवार की रात घने कोहरे की चादर के बीच डगरूआ इलाके के एक गैरेज में 24 वर्षीय युवती के साथ जो हुआ, उसकी कहानी सुनकर किसी भी पत्थर दिल इंसान की आंखें भर आएं. एक वीडियो ने इस पूरी हैवानियत की गवाही दी है, जिसमें पीड़िता अपने जख्म दिखाते हुए न्याय की भीख मांग रही है.

Advertisement

एक विडियो सामने आया है. इस हृदयविदारक वीडियो में पीड़िता बदहवास हालत में पुलिस के सामने अपनी आपबीती सुना रही है. वह रोते-बिलखते हुए कहती है साहब! इन्होंने मेरे साथ बहुत गलत किया है. दरिंदों ने बोला कि अगर किसी को बताया या शोर मचाया तो सीधे गोली मार देंगे. वीडियो में जब आरोपी अपनी खाल बचाने के लिए बेशर्मी से कहते हैं कि कोई बात नहीं है, तो पीड़िता तड़पकर जवाब देती है. नहीं सर, ये हमको बहुत मारा है. चलिए मेरे साथ, ये देखिए मेरे जख्म. इन्होंने बहुत मारा है हमको. 

पीड़िता ने अपनी बेबसी बयां करते हुए जो कहा, वह सबसे ज्यादा मार्मिक है. उसने बताया कि वह पहले से ही ब्रेन ट्यूमर जैसी जानलेवा बीमारी से जंग लड़ रही है और उसकी दो छोटी बेटियां हैं. लेकिन, शराब के नशे में डूबे उन छह हैवानों को न तो उसकी बीमारी पर तरस आया और न ही उसकी ममता पर. पीड़िता को नेवालाल चौक से एक स्विफ्ट डिजायर कार के जरिए अगवा किया गया था. 

Advertisement

मुख्य आरोपी मोहम्मद जुनैद उसे डगरूआ स्थित अपने निजी गैरेज में ले गया. वहां उसने अपने ड्राइवर मोहम्मद इस्ताबर, मोहम्मद इरफान और तीन अन्य अज्ञात साथियों को बुलाया. आरोपियों ने पहले गैरेज के भीतर जमकर शराब पी. इसके बाद दरिंदगी की सारी हदें पार करते हुए उन्होंने पीड़िता से जबरन डांस करवाया. जब पीड़िता ने विरोध किया, तो उसे बेदर्दी से पीटा गया और फिर एक-एक कर सभी छह दरिंदों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. कोहरे की ओट में पीड़िता की चीखें दबकर रह गईं.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मोहम्मद जुनैद को गिरफ्तार कर लिया है. एसपी ने कहां पुलिस हर पहलू से सूक्ष्म जांच कर रही है. फिलहाल पीड़िता को जीएमसीएच (GMCH) में भर्ती कराया गया है, जहां वह अब भी किसी अनजान खौफ से सहमी हुई है.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement