Bihar: पटना के वेटनरी कॉलेज कैंपस में युवक को गोली मारी, दो दिन पहले हुआ था झगड़ा

पटना एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के वेटनरी कॉलेज कैंपस में युवक मयंक को गोली मार दी गई. दो दिन पहले उसका कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था. पुलिस ने मौके से दो खाली खोखे बरामद किए हैं और मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
कॉलेज कैंपस में युवक को मारी गोली (Photo: ITG) कॉलेज कैंपस में युवक को मारी गोली (Photo: ITG)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना ,
  • 10 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

पटना के एयरपोर्ट थाना अंतर्गत वेटनरी कॉलेज कैंपस में शनिवार को एक युवक को गोली मार दी गई. घायल युवक की पहचान मयंक के रूप में हुई है, जिसे गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले मयंक का कुछ लड़कों के साथ किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. पुलिस को शक है कि उसी आपसी विवाद के चलते यह फायरिंग की गई हो सकती है.

Advertisement

कॉलेज कैंपस युवक को मारी गोली

घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस को घटनास्थल से दो खाली कारतूस के खोखे मिले हैं, जिन्हें जब्त कर लिया गया है.

वहीं अस्पताल में भर्ती मयंक की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि झगड़े के बाद से मयंक को धमकियां मिल रही थीं. 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस अब झगड़े में शामिल लड़कों की पहचान करने में जुटी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है. फिलहाल इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस पूरे मामले की जांच में लगी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement