पटना में ट्रिपल मर्डर: हत्या कर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ा, फिर पीट-पीटकर कर दी हत्या

पटना में दो बदमाशों ने एक 75 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से गुस्साए स्थानीय लोगों ने बदमाशों को दौड़ा लिया और करीब एक किलोमीटर बाद पकड़ लिया. जिसके बाद लोगों ने दोनों पर मॉब लिंचिंग कर दी और पीट-पीटकर दोनों अपराधियों को मार डाला.

Advertisement
हत्या कर भाग रहे बदमाशों की लोगों ने की हत्या. (Photo: Screengrab) हत्या कर भाग रहे बदमाशों की लोगों ने की हत्या. (Photo: Screengrab)

राजेश कुमार झा

  • पटना,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

पटना के गोपालपुर थाना इलाके के डोमन चक गांव में दो अपराधियों ने 75 वर्षीय अशर्फी राय को घर के बाहर दर्जनों गोलियों से भून दिया. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दोनों अपराधियों को करीब एक किलोमीटर तक दौड़ाया और पकड़कर पीट-पीट कर हत्या कर दी. इस घटना की जानकारी लगते ही संबंधित थाने में खलबली मच गई. जिसके बाद घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंची.

Advertisement

बदमाशों ने मारी थी 11 गोलियां

मौके पर पहुंची पुलिस टीम की भी स्थिति देखकर हाथ-पांव फूल गए. लेकिन किसी तरह पुलिस ने लोगों को कंट्रोल किया. अशर्फी राय की बहू शकुंतला देवी ने बताया कि मेरे ससुर प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते थे और पिछले 25 वर्षों से 2 बीघा जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. हम लोग हाईकोर्ट से केस भी जीत गए थे, उसके बाद भी चचेरे ससुर नागेंद्र राय के दामाद और बेटी ने धमकी दिया था. 

यह भी पढ़ें: पत्थरों से बनी कब्र, बाहर निकले पांव और खूनी साजिश... दहला देगी सृजन साहू मर्डर केस की पूरी कहानी

साथ ही कहा था कि घर से उठा लेंगे और सोमवार को दो अपराधियों को भेजकर मेरे ससुर को गोली मरवा दी. जिससे उनकी मौत हो गई. अपराधियों ने उन्हें 11 गोलियां मारी है. वहीं, घटना को लेकर पटना के पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि मृतक अशर्फी राय को दो की संख्या में अपराधियों ने कई गोली मारी है. घर के पास से कई खोखा भी बरामद हुआ है.

Advertisement

पुलिस कर रही है घटना की जांच

घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दोनों अपराधियों पर मॉब लिंचिंग कर दी और दोनों की पीट-पीट कर हत्या कर दी. एफएसएल की टीम को घटना स्थल पर बुलाया गया है. जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टि में मामला जमीन से जुड़ा लग रहा है. हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस पर भी सवाल उठ रहा है. क्योंकि इतनी घटना की सूचना पुलिस काफी देर बाद मिली.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement